छत्तीसगढ़जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

MP-CG बॉर्डर पर 15 करोड़ का गांजा जब्त: ट्रक में बोरियों से निकला 10 क्विंटल गांजा, जानिए कौन हैं तस्कर ?

Ganja worth Rs 15 crore seized on MP-CG border: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 15 करोड़ का 10 क्विंटल गांजा जब्त किया। 2 आरोपी ओडिशा से ट्रक में भरकर लेकर जा रहे थे। चिल्फी पुलिस ने कार्रवाई की है। SP अभिषेक पल्लव ने इसे अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई है।

वाहन चालक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह चावल ओडिशा से आगरा ले जा रहा था। पुलिस ने जब गाड़ी में रखे सामान की तलाशी ली तो चावल की बोरियों के बीच गांजा के बड़े पैकेट रखे मिले। गाड़ी में करीब 10 क्विंटल 50 किलो गांजा रखा हुआ था.

कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि चिल्फी थाना क्षेत्र में पुलिस ने टाटा 1102 में 1050 किलो गांजा जब्त किया है. गांजे की बाजार कीमत 15 करोड़ रुपये से ज्यादा है. कवर्धा में इससे पहले कभी इतनी बड़ी कार्रवाई नहीं हुई थी.

गांजा ओडिशा के बलांगीर जिले से आगर ले जाया जा रहा था। आरोपी ड्राइवर पहले भी तस्करी में शामिल रहा है. उसके मोबाइल से कई जानकारियां मिली हैं. आगे बड़े गांजा तस्कर पकड़े जायेंगे.

आरोपी राजस्थान का, गाड़ी आंध्र की, गांजा ओडिशा का: पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम 30 साल का अनिल चौधरी बताया, जो राजस्थान के भरतपुर जिले के सेवर गांव का रहने वाला था.

उसके साथ मौजूद दूसरे आरोपी का नाम अतेंद्र सिंह, 45 वर्ष, गांव सेवर जिला भरतपुर राजस्थान बताया गया। आरोपी ने बताया कि वह चावल की खेप ओडिशा से आगरा ले जा रहा था. उन्हें एक पता दिया गया और यह भी कहा गया कि कार वहीं छोड़ दें.

बेमेतरा में मिला 2 करोड़ रुपए का गांजा

गांजा तस्करी के मामले में गुरुवार को बेमेतरा पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने 6 क्विंटल 28 किलो गांजा जब्त किया जिसकी बाजार कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. 5 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button