MP बोर्ड परीक्षा में गजब का कांड ! 10वीं फेल पहुंचा दोस्त की जगह एग्जाम देने, बोला- वो शादी में गया था तो मैं आ गया
MP Board 10th Exam: आपने अक्सर लोगों से सुना होगा कि आत्मविश्वास होना अच्छी बात है, लेकिन अति आत्मविश्वास अच्छी बात नहीं है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए आत्मविश्वास का होना बहुत जरूरी है, लेकिन अति आत्मविश्वास आपको परेशानी में डाल सकता है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी से सामने आया है.
दरअसल, इन दिनों मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. सोमवार को 10वीं बोर्ड परीक्षा में शिक्षकों ने एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ लिया, जिससे पूछताछ में कुछ ऐसा निकला जो थोड़ा अजीब और हैरान करने वाला था.
फर्जी अभ्यर्थी खुद 10वीं में फेल हो गया
शिवपुरी के उत्कृष्ट विद्यालय परीक्षा केंद्र पर शिक्षकों ने अमन खटीक नाम के युवक को फर्जी परीक्षा देते हुए पकड़ लिया. इस दौरान जब शिक्षकों ने अमन से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपने दोस्त की जगह परीक्षा देने आया था, क्योंकि उसका दोस्त एक शादी में गया था.
बात सिर्फ इतनी ही नहीं है, युवक ने पूछताछ में बताया कि वह 10वीं में फेल हो गया था, ऐसे में टीचर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए, क्योंकि जो 10वीं में फेल हुआ था, वह फर्जी तरीके से 10वीं का पेपर देने आया था. ऐसे में शिक्षकों ने पुलिस को पूरा मामला बताया और युवक को हिरासत में ले लिया गया.
दोस्ती में उठाया गया जोखिम महंगा साबित हुआ
परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी पर मौजूद केंद्र अध्यक्ष संजीव पुरोहित ने बताया कि अमन खटीक अपने दोस्त पवन तोमर की जगह परीक्षा देने आया था, लेकिन परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते ही शिक्षकों ने उसे पकड़ लिया.
खास बात यह है कि अमन खटीक ने अपनी दोस्ती के लिए यह जोखिम उठाया, लेकिन यह जोखिम उसके लिए महंगा साबित हुआ, क्योंकि युवक का चेहरा उपस्थिति पंजिका में अंकित मूल अभ्यर्थी के फोटो से मेल नहीं खा रहा था, जिससे उसकी चाल पकड़ी गयी.
खास बात यह है कि जिस तरह से अमन खुद 10वीं में फेल होने के बावजूद अपने दोस्त को 10वीं का पेपर देने गया था. वह इस मामले पर जरूर चर्चा कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने शिक्षकों की शिकायत के आधार पर अमन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. यह पहली बार नहीं है कि बोर्ड परीक्षा के दौरान इस तरह से फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए हों. इससे पहले भी बोर्ड परीक्षाओं में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS