प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : amar ujala
ख़बर सुनें
विस्तार
बिलासपुर के सरकंडा इलाके में रहने वाले एक सिंचाई विभाग के पटवारी से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ठगों ने क्रेडिट कार्ड बंद कराने का झांसा देते हुए फोन कर उससे निजी जानकारी ली और इसके बाद ओटीपी पूछकर एक लाख से ज्यादा रूपये की खरीदारी कर ली। मामले कि शिकायत पर सरकंडा पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित बंधवापारा निवासी रामनारायण राव सिंचाई विभाग में अमीन पटवारी पद पर कार्यरत है। जिनके पास 21 जुलाई को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर क्रेडिट कार्ड कोई बंद कराने का झांसा दिया, इसके लिए व्यक्ति ने क्रेडिट कार्ड का नंबर और मोबाइल में आए ओटीपी की उनसे जानकारी मांगी। इसपर पटवारी ने अज्ञात व्यक्ति को फोन पर आए ओटीपी को बता दिया। जिसके बाद उनके खाते से एक लाख 14 हजार रुपए की कटौती हो गई। रुपए कटने का मैसेज आने पर के बाद पटवारी को अपने साथ हुए धोखाधड़ी की जानकारी हुई।
उन्होंने इस मामले की सरकंडा थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। ठगों ने उन्हें तीन मोबाइल नंबर से कई बार कॉल किया था। पटवारी ने इसकी शिकायत बैंक से भी की, लेकिन वहां किसी तरह उनकी सुनवाई नहीं हो सकी। बैंक में भी उन्होंने क्रेडिट कार्ड से कोई लेन-देन नहीं करने की जानकारी दी। बावजूद इसके उनके खाते से 6,636 की कटौती बैंक के द्वारा की गई। पूरे मामले की रिपोर्ट पटवारी ने सरकंडा थाने में की है।