छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

बाबा का प्रसाद बताकर परिवार के 4 लोगों को खिलाया जहर: पिता-बेटी की मौत, पत्नी और दूसरी बेटी की हालत गंभीर

Four people of the same family consumed poison in Durg district: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मंगलवार शाम एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खा लिया। इसमें पिता-पुत्री की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची और पत्नी की हालत गंभीर है। दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, जामुल के लक्ष्मीपारा निवासी हेमलाल वर्मा (40) अपनी पत्नी जान्हवी (38), बेटी प्रिया (14), मुस्कान (11) और रितिका (7) के साथ रहते थे। उसके माता-पिता घर के निचले हिस्से में रहते हैं। हेमलाल भिलाई नगर निगम के कोहका में पंप ऑपरेटर था।

ड्यूटी से लौटकर बोले- यह बाबा का प्रसाद है

हर दिन की तरह वह सोमवार को भी ड्यूटी के लिए निकला था और रात करीब 9 बजे घर लौटा। परिजनों ने पुलिस को बताया कि हेमलाल ने घर आकर पत्नी को मिठाई दी और कहा कि किसी बाबा ने उसे प्रसाद दिया है। इसे खाने से कोरोना या अन्य कोई बीमारी नहीं होगी।

मना करने पर सभी को जबरदस्ती खाना खिलाया

जब पत्नी ने प्रसाद खाने से इनकार कर दिया तो हेमलाल ने उसे जबरदस्ती खाना खिला दिया। इसके बाद बड़ी बेटी प्रिया और मुस्कान को प्रसाद खिलाने के बाद खुद भी खाया। रात करीब 11 बजे सभी को उल्टी होने लगी। इस पर जान्हवी किसी तरह ऊपर अपने सास-ससुर के पास पहुंची और उन्हें पूरी बात बताई।

छोटी बेटी अपने दादा-दादी के साथ सो रही थी, इसलिए वह बच गई

परिजन सभी को अस्पताल ले गए और भर्ती कराया। जांच के बाद डॉक्टरों ने खेमलाल को मृत घोषित कर दिया। रात करीब तीन बजे इलाज के दौरान प्रिया की भी मौत हो गई। जान्हवी और मुस्कान का इलाज जारी है। परिजनों ने बताया कि रितिका अपने दादा-दादी के साथ सो रही थी।

परिवार सहित आत्महत्या का मामला

पुलिस का कहना है कि मामला पूरे परिवार की संयुक्त आत्महत्या का लग रहा है। खेमलाल ने जानबूझकर अपनी पत्नी और बेटियों को जहर दे दिया और खुद भी खा लिया। पुलिस इस मामले में परिजनों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button