वाहनों के साथ जब्त की गई अवैध रूप से ले जाई जा रही लकड़ी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में वन विभाग की टीम ने रविवार देर रात लकड़ियों के चार तस्करों का गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी अपनी गाड़ियों में अवैध रूप से चिरान की लकड़ियां लोड करा रहे थे। इसी दौरान टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। आरोपियों ने अपनी गाड़ी पर प्रेस का स्टीकर लगा रखा था। वन विभाग की टीम ने दोनों वाहनों सहित 50 हजार रुपये का माल जब्त किया है। मामला नानगुर क्षेत्र का है।
रेंजर देवेंद्र वर्मा ने बताया की नानगुर से करीब 20 किमी अंदर ग्राम बामनरास में अवैध रूप से लकड़ियां ले जाए जाने की सूचना मिली थी। इस पर पांच अलग-अलग वाहनों से टीम को मौके पर भेजा गया। वहां तब तक आरोपियों ने चिरान की लकड़ियों को अपने वाहनों में लोड कर दिया था। उसे लेकर निकलने के फिराक में ही थे, तभी टीम ने घेराबंदी करते हुए धर दबोचा। पकड़ी गई स्कार्पियो गाड़ी में प्रेस लिखा था, उसमें 13 नग चिरान लकड़ी थी।
वाहन के साथ ही उसके मालिक ग्राम चिड़पाल निवासी अमित कश्यप व लक्ष्मण को भी पकड़ा गया। वहीं दूसरे टवेरा वाहन से 21 नग चिरान लकड़ी जब्त की गई। इस वाहन में लखेश्वर यादव व सुंदर को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए चिरान की कीमत 50 हजार के लगभग बताई गई है। रेंजर देवेंद्र वर्मा का कहना है की तस्करी के लिए रात का हो समय को चुना जाता है। ऐसे में दो पाली में पेट्रोलिंग टीम को भी तैनात किया गया है।