स्लाइडर

अनूपपुर में BJP पर बरसे नाथ: पूर्व CM कमलनाथ बोले- वीडी शर्मा छुपा रहे अपने काले कारनामे, भाजपा के आयोग ने कहा है मैं बेकसूर हूं, कोई FIR नहीं

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में सियासी बखेड़े पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तगड़ा हमला बोला है. वीडी शर्मा के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि 1984 में दंगे हुए थे. मेरे खिलाफ 84, 85, 86 में भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. वीडी शर्मा अपने काले कारनामे को छिपाने के लिए ये बातें कर रहे हैं. मेरे खिलाफ उनके पास कोई सबूत नहीं है.

दरअसल, पूर्व सीएम कमलनाथ कांग्रेस के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन करने अनूपपुर पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस कार्यालय का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बयान पर पलटवार किया. इसके बाद कमलनाथ उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर के मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे.

अनूपपुर में तिलमिला उठे कमलनाथ: पूर्व CM ने पत्रकारों को बताया BJP का वकील, सवाल पूछने पर भड़के, बोले- आप क्या सोचते हैं मुझे समझ

‘बीजेपी आयोग ने कहा है कि मैं निर्दोष हूं’

कमलनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास मेरे बारे में कहने के लिए कुछ नहीं बचा है. मेरी 45 साल की राजनीति में मुझ पर किसी ने उंगली नहीं उठाई. 1984 में दंगे हुए। वहां जो कुछ भी हुआ, मेरे खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई. मेरे खिलाफ 84, 85, 86 में भी कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई.

इसके बाद बीजेपी ने एक आयोग भी बनाया था. उस आयोग ने भी कहा है कि मैं निर्दोष हूं. इसलिए किसी ने उंगली नहीं उठाई, कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई. वीडी शर्मा खुद वीडी शर्मा द्वारा किए गए दूसरे नंबर के काम पर पर्दा डालने के लिए इस तरह की बात कर रहे हैं.

शहडोल SEX रैकेट इनसाइड स्टोरी ! स्पा सेंटर में BJP नेताओं की अय्याशी, पार्टी की फजीहत और साख पर दाव, ‘जिले’ ने छुपाया और ‘प्रदेश’ ने बरपाया, जानिए अनूपपुर के ‘गौतम’ और ‘तिवारी’ की अनसुनी कहानी

वीडी शर्मा ने कहा था- कमलनाथ को जेल होगी

एक दिन पहले यानी रविवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कटनी में 1984 के दंगों का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि कमलनाथ के हाथ 84 दंगों के खून से रंगे हैं. एजेंसियां जल्द ही उनके खिलाफ आरोप तय करेंगी.

वीडी शर्मा ने कहा था कि 84 सिख दंगों में कई हजार लोगों की बेरहमी से हत्या की गई थी. इस दंगे की जांच के लिए एक आयोग का गठन किया गया था. सज्जन कुमार दंगा करने के आरोप में जेल में हैं, उन पर दंगा भड़काने का आरोप लगा था. दूसरे, जगदीश टाइटलर, जो नेता से ज्यादा गुंडे हैं. सीबीआई ने कल उनके खिलाफ चार्जशीट पेश की है, जल्द ही जेल में होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर 84 के दंगों के खून से हाथ रंगने का आरोप है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button