छत्तीसगढ़स्लाइडर

स्वच्छता की पाठशाला बना अंबिकापुर: प्रबंधन सीखने के लिए पांच राज्यों की टीम पहुंची, देखा एसएलआरएम मॉडल व गौठान

स्वच्छता प्रबंधन सीखने अंबिकापुर पहुंची पांच राज्यों की टीम।

स्वच्छता प्रबंधन सीखने अंबिकापुर पहुंची पांच राज्यों की टीम।
– फोटो : संवाद

विस्तार

छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर स्वच्छता की पाठशाला बन गया है। स्वच्छता प्रबंधन के गुर सीखने के लिए बुधवार को पांच राज्यों मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, असम और उत्तराखंड की टीमें पहुंची हैं। टीम में शामिल अफसरों ने पहले दिन यहां का एसएलआरएम मॉडल देखा और गौठानों की जानकारी ली। महापौर और आयुक्त ने उन्हें एसएलआरएम मॉडल की बारीकियों की जानकारी दी। टीमें गुरुवार को भी यहीं रहेंगी और स्वच्छता मॉडल को समझने का प्रयास करेंगी। 

दरअसल, पूरे देश में स्वच्छता उत्सव के तहत स्वच्छता यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा की शुरुआत बुधवार से हो गई है। इसके तहत राज्यों में चल रहे स्वच्छता प्रबंधन के कार्यों को दूसरे राज्यों के अधिकारी व समूहों के सदस्य सीख रहे हैं। छत्तीसगढ़ की ओर से इस कार्यक्रम की मेजबानी नगर निगम अंबिकापुर कर रहा है। स्वच्छता में अंबिकापुर देश में 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में प्रथम स्थान पर रहा है। पहले चरण की यात्रा 22 व 23 मार्च और दूसरे चरण की यात्रा 26 व 27 मार्च को निकलेगी। 

एसएलआरएम मॉडल व गौठान ने किया प्रभावित 

स्वच्छता यात्रा के तहत पांच राज्यों के 50 सदस्यीय दल को अंबिकापुर के एसएलआरएम सेंटरों व गौठानों का भ्रमण कराया गया। स्वच्छता दूत की कार्यशाला में महापौर डॉ. अजय तिर्की व आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई ने एसएलआरएम मॉडल की विस्तृत जानकारी दी। टीम में आए सदस्यों ने अंबिकापुर मॉडल की सराहना की और अपने क्षेत्र में लागू करने की बात कही। उन्होंने उनके क्षेत्र में चल रहे कार्यों की भी जानकारी दी। इस दौरान राज्य कार्यालय से डॉक्टर नितेश शर्मा, शिखा सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

दूसरे चरण में आएगी पांच राज्यों की टीम

नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई ने बताया कि भारत सरकार ने राज्यों को विकल्प दिया था कि वे किस राज्य के किस निकाय में जाकर सीखना चाहते हैं। यह अंबिकापुर के लिए गर्व की बात है कि सर्वाधिक 12 राज्यों ने अंबिकापुर का विकल्प चुना है। इस कारण दो चरणों में कार्यक्रम आयोजित करना पड़ रहा है। दूसरे चरण में उत्तरप्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, केरल सहित पांच राज्यों की टीम अंबिकापुर पहुंचेगी।

Source link

Advertisements
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: