देश - विदेशस्लाइडर

इस ATM से नोटों के बजाए निकल रहे Gold Coin, यहां लगा दुनिया का पहला गोल्ड एटीएम

अगर आप किसी एटीएम में जाएं और उससे कागज के नोट निकलने के बजाय सोने के सिक्के निकलने लगे तो कैसा होगा? आप सोच रहे होंगे कि कभी ऐसा भी होता है क्या है। जी हां आश्चर्य करने वाली बात है मगर यह सच है कि भारत में का पहला गोल्ड निकालने वाला ATM लग गया है।

अब ऑटोमेटेड टेलर मशीन (ATM) से सोना खरीद सकते हैं। इस ATM को ज्वेलरी मैन्युफैक्चरर Goldsikkka ने एक स्टार्टअप ओपनक्यूब टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर इंस्टॉल किया है। इस Gold ATM के जरिए लोग अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके सोने के क्वाइन खरीद सकते हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, ATM में 5 किलो गोल्ड स्टोर किया जा सकता है। साथ ही लोगों के पास चुनने के लिए 8 ऑप्शन होंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि “0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक सोने की क्षमता वाले 8 ऑप्शन उपलब्ध हैं।”

भारत का पहला और दुनिया का पहला रियल-टाइम गोल्ड एटीएम अशोका रघुपति चेम्बर्स, बेगमपेट हैदराबाद स्थित हेड ऑफिस में इंस्टॉल किया गया है। मशीन से निकाले गए क्वाइन 24 कैरेट गोल्ड और 999 सर्टिफाइड हैं। एटीएम की खास बात यह है कि कीमत को लाइव अपडेट किया जाता है। इसके साथ ही कीमतें और टैक्स अपडेट होते हैं और स्क्रीन पर नजर आते हैं।

गोल्डसिक्का के वाइस प्रेसिडेंट प्रताप ने कहा कि “गोल्डसिक्का लिमिटेड 4 साल पहले स्थापित हुई है। हम बुलियन ट्रेडिंग में हैं। हमारे सीईओ को एटीएम मशीन के जरिए गोल्ड के क्वाइन निकालने का एक कॉन्सेप्कट आया। थोड़ी रिसर्च करने के बाद हमें पता चला कि यह मुमकिन है। हमने एक स्टार्ट-अप कंपनी, OpenCube टेक्नोलॉजी के साथ करार किया। कंपनी और हमारे इन-हाउस डिपार्टमेंट ने टेक्नोलॉजी और डिजाइन को तैयार किया। प्रताप ने कहा कि वे हैदराबाद में एयरपोर्ट, ओल्ड सिटी, अमीरपेट और कुकटपल्ली में अगली 3-4 मशीन का प्लान बना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि “हम सबसे पहले तेलंगाना पर फोकस कर रहे हैं, क्योंकि पहले से ही बंगारू तेलंगाना का कॉन्सेप्ट है। हम आगे दक्षिण भारत की ओर बढ़ेंगे और समय के साथ देश भर में लगभग 3 हजार एटीएम लगाएंगे। हम ग्लोबल लेवल पर भी जाने का प्लान बना रहे हैं। हम इस मशीन के एक वर्जन 2 के साथ भी आएंगे।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Show More
Back to top button