छत्तीसगढ़धर्मस्लाइडर

भांचा राम को राजिम कुंभ 2024 का पहला न्योता: मंत्री बृजमोहन ने दिया निमंत्रण पत्र, देशभर में बंटेगा कार्ड, जानिए कौन कौन आएंगे ?

First invitation to Rajim Kumbh 2024 to Bhancha Ram: छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार पांच साल बाद राजिम कुंभ का भव्य आयोजन करने की तैयारी में है. राजिम कुंभ 24 फरवरी से 8 मार्च तक चलेगा. इसका पहला निमंत्रण भगवान राम को दिया गया. शुक्रवार को मंत्री बृजमोहन अग्रवाल रायपुर के राम मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने मंत्रोच्चार के साथ निमंत्रण पत्र दिया।

First invitation to Rajim Kumbh 2024 to Bhancha Ram: 15 दिनों तक चलने वाले इस कुंभ में कई साधु-संत त्रिवेणी संगम नगरी राजिम पहुंचेंगे. इस बार जगद्गुरु शंकराचार्य के साथ बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री, सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा भी पहुंचने वाले हैं. इनके अलावा काशी, मथुरा, बनारस, अयोध्या, अमरकंटक और चित्रकूट से भी बड़ी संख्या में साधु-संतों को आमंत्रित किया जाएगा.

देशभर में बांटा जाएगा राजिम कुंभ का निमंत्रण

First invitation to Rajim Kumbh 2024 to Bhancha Ram: राजिम कुंभ तक पहुंच मार्ग बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. काम में कोई लापरवाही न हो, इसके लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड, संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अधिकारियों ने बताया कि राजिम कुंभ के लिए देश के सभी राज्यों को निमंत्रण भेजा जाएगा. मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निर्देश पर इसका मसौदा तैयार किया गया है. राजिम कुंभ में बड़ी संख्या में वीआईपी मेहमान शामिल हो सकते हैं.

राजिम मंदिर के चारों ओर परिक्रमा पथ बनाया जायेगा

श्रद्धालुओं और अतिथियों को राजिम कुंभ और उससे जुड़ी कहानियों से अवगत कराने के लिए राजिम मंदिर के चारों ओर परिक्रमा पथ बनाया जा रहा है. वहीं, दूसरे राज्यों के व्यवसायियों को भी मेला परिसर में दुकानें दी गयी हैं, ताकि मेले को पर्यटन की तर्ज पर बढ़ावा दिया जा सके. शाही जुलूस, साधु-संतों का दरबार, झांकियां, नागा साधुओं और धर्मगुरुओं की उपस्थिति राजिम की शोभा बढ़ाएगी.

सीएम ने लोगो और पंचांग का विमोचन किया

सीएम विष्णुदेव साय ने विधानसभा कार्यालय कक्ष में राजिम कुंभ कल्प 2024 का लोगो और छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक पंचांग का विमोचन किया. इस अवसर पर संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक धरम लाल कौशिक, विधायक अनुज शर्मा, संस्कृति विभाग के सचिव अन्बलगन पी. उपस्थित थे.

छत्तीसगढ़ का प्रयागराज राजिम है

राजिम को छत्तीसगढ़ का प्रयागराज कहा जाता है. यहां तीन नदियों महानदी, पैरी और सोंढुर का संगम होता है. इसे छत्तीसगढ़ का त्रिवेणी संगम कहा जाता है. इसी पवित्र संगम के मध्य राजिम कुम्भ का आयोजन होता है. यहां कुलेश्वर महादेव का प्राचीन शिव मंदिर स्थापित है.

First invitation to Rajim Kumbh 2024 to Bhancha Ram: पुराणों के अनुसार, भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण के साथ अपने वनवास के दौरान यहां आये थे. कुलेश्वर महादेव की स्थापना भगवान राम ने की थी. इसके अलावा राजिम के प्राचीन राजीवलोचन मंदिर के दर्शन के लिए भी श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं.

युद्धस्तर पर इन कामों को किया जा रहा है-

1. राजिम मंदिर के चारों तरफ परिक्रमा
2. राजिम को जोड़ने वाली सभी सड़कों की मरम्मत
3. राजिम कुंभ स्थलों को 25 सेक्टरों में तब्दील किया जाएगा
4. पॉर्किंग निर्माण, रोडमैप और संकेत निर्माण
5. पेयजल व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं
6. 300 शौचालय बनाए जाएंगे
7. यज्ञशाला का निर्माण होगा। राजिम स्थल के चारों तरफ बैरिकेडिंग की जाएगी।
8. राजिम की ओर सभी दिशाओं से लगभग 100 बस अलग-अलग टाइमिंग में रात 2 बजे तक चलाने के निर्देश दिए।
9. 100 से अधिक संख्या में दाल भात केंद्र संचालित होंगे।
10 स्वास्थ्य विभाग को 24 घंटे चिकित्सा व्यवस्था के लिए चिकित्सक और एम्बुलेंस के साथ मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है।
11. 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मी और फायर फाइटिंग टीम के सदस्य 24 घंटे मौजूद रहेंगे।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

 

Show More
Back to top button