नईम खान, मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में भालुओं का आतंक जारी है। जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गए युवक पर दो खूंखार भालुओं ने अटैक कर दिया, जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया है। ग्रामीण को गंभीर चोटें आई है। पूरा मामला लोरमी थाना क्षेत्र के परसवारा इलाके का है।
2 bears attack villager in Mungeli of Chhattisgarh: दरअसल, परसवारा गांव का रहने वाला नन्हू विश्वकर्मा (38) जलाऊ लकड़ी लेने के लिए अचानकमार टाइगर रिज़र्व जंगल की ओर गया हुआ था। इसी दौरान दो खूंखार भालुओं ने अटैक कर दिया। हमले में युवक लहूलुहान हो गया। वहां से किसी कदर जान बचाकर भागा।
30 मिनट तक लड़ता रहा युवक
2 bears attack villager in Mungeli of Chhattisgarh: मिली जानकारी के मुताबिक युवक के सिर, पीठ और दाएं हाथ के हिस्से में गंभीर चोटें आई है। खूंखार भालुओं ने युवक को बुरी तरह नोच डाला है। बताया जा रहा है कि युवक दोनों भालुओं से करीब 30 मिनट तक लड़ता रहा, फिर किसी कदर वहां से जान बचाकर भागने में सफल रहा।
घायल को एक हजार की सहायता
2 bears attack villager in Mungeli of Chhattisgarh: बताया जा रहा है कि गांव पहुंचने के बाद लोगों ने उसे तत्काल सरकारी अस्पताल लेकर आया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं अचानकमार टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने सहायता राशि 1 हजार रुपए दी है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS