छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगदेश - विदेश

महतारी वंदन योजना की पहली किस्त की तारीख फिक्स: 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को मिलेगा पैसा, PM MODI करेंगे रकम ट्रांसफर

First installment of Mahtari Vandan Yojana in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त अब 10 मार्च को महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी साझा की है। प्रधानमंत्री लाभार्थियों से वर्चुअली बात भी करेंगे।

First installment of Mahtari Vandan Yojana in Chhattisgarh: पहले 8 मार्च और बाद में 7 मार्च की तारीख तय की गई थी, लेकिन प्रधानमंत्री का समय नहीं मिलने के कारण कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा. महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं को लाभ मिलेगा। पहली किस्त के रूप में महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये जमा किये जायेंगे.

पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों में जुटी सरकार

First installment of Mahtari Vandan Yojana in Chhattisgarh: नई तारीख की घोषणा के साथ ही अब प्रधानमंत्री की बैठक की तैयारी की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली महिलाओं को यह राशि जारी करेंगे। राजधानी सहित जिला एवं ब्लॉक मुख्यालयों तथा नगरीय निकाय क्षेत्रों में महतारी वंदन सम्मेलन के रूप में महिला सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।

First installment of Mahtari Vandan Yojana in Chhattisgarh: सीएम विष्णुदेव साय रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे और महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश के सभी पात्र विवाहित महिला हितग्राहियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि ट्रांसफर करेंगे.

इन जिलों में सबसे ज्यादा फॉर्म रिजेक्ट हुए

First installment of Mahtari Vandan Yojana in Chhattisgarh: महतारी वंदन योजना के नोडल के मुताबिक सबसे ज्यादा फॉर्म कोंडागांव, दुर्ग, बिलासपुर, बलरामपुर और रायगढ़ में रिजेक्ट हुए हैं. इसी तरह मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, सरगुजा, सुकमा, कोरिया और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में सबसे कम आवेदन पत्र निरस्त किये गये हैं।

70 लाख से ज्यादा आवेदन चयनित

महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश भर से 70 लाख 26 हजार 352 महिलाओं ने आवेदन पत्र भरा है. योजना के तहत फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 फरवरी थी। महिलाओं द्वारा फॉर्म भरने के बाद विभागीय अधिकारियों ने आवेदनों की जांच की और शनिवार को आवेदकों की अंतरिम सूची जारी की।

First installment of Mahtari Vandan Yojana in Chhattisgarh: विभागीय अधिकारियों के मुताबिक राज्य में 70 लाख 14 हजार 581 आवेदकों के फॉर्म चयनित किये गये हैं. वहीं, 11 हजार 771 आवेदकों के फॉर्म रिजेक्ट कर दिए गए हैं.

कंट्रोल रूम बनाया गया, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

कार्यक्रम की जिम्मेदारी महिला एवं बाल विकास विभाग को मिली है। योजना का सही क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए राजधानी समेत हर जिले में कंट्रोल नंबर बनाकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. योजना से संबंधित कोई भी समस्या होने पर महिला लाभार्थी हेल्पलाइन नंबर 0771-2220006, 0771-6637711 और 7247753212 पर कॉल करके समस्या का समाधान पा सकती हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button