छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

गरियाबंद मर्डर मिस्ट्री की इनसाइड स्टोरी: रेप केस में 80 दिन हवालात की हवा, बदले की आग में बहाया खून, जानिए जालिम ने कैसे लिखी खूनी स्क्रिप्ट ?

गिरीश जगत, गरियाबंद। कहते हैं कभी-कभी जुर्म की दुनिया में कुछ ऐसी खूनी वारदातें सामने आती हैं, जिनकी कहानी किसी फिल्म से कम नहीं होती. कहीं प्यार में नाकाम कोई आशिक खुद अपने हाथों से अपनी मोहब्बत का कत्ल कर डालता है, तो कभी कोई किसी झगड़े के दौरान किसी की जान ले लेता है. ऐसी ही एक वारदात छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से सामने आई है, जहां बदले की आग में एक शख्स जुर्म की डगर पर उतर गया और खौफनाक खूनी इबारत को लिखने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

क्यों लिखी महिला स्वास्थकर्मी की खूनी स्क्रिप्ट ?

Female Health Worker Murder By Youth Gariaband Murder Update: दिन सोमवार. वक्त लगभग शाम 5 बजे का था. स्वास्थकर्मी अराधना अपनी स्कूटी पर सवार होकर आ रही थी, तभी नयापारा निवासी हैवान श्याम साहू रास्ते पर मिलता है और पीछा करता है. कुछ दूर पर अराधना उसे समझाने के लिए रुकती है, लेकिन वह जबरन उसकी स्कूटी पर बैठ जाता है. कातिल की नीयत खराब थी, उसके दिमाग में खून सवार था. अराधना इसे भाप गई थी और वह तेजी से स्कूटी भगाने लगी.

फरसे की मार से मौत की नींद सो गई अराधना

Female Health Worker Murder By Youth Gariaband Murder Update: बाशिन गांव में स्कूटी सड़क पर गिरती है और अराधना दौड़ने लगती है. पीछे-पीछे कातिल भी भागता है. अराधना एक अंजान घर में घुसती है और कातिल हाथ में रखे फरसा से काट डालता है. इतनी बेहरमी से मारता है कि अराधना जमीन से दोबरा कभी उठ नहीं सकी. वह मौत की नींद सो चुकी थी.

कातिल के खून से सने हाथ

Female Health Worker Murder By Youth Gariaband Murder Update: खून से सने हाथ और हथियार लेकर खेत में खुपने लगता है कातिल, लेकिन भीड़ जुट जाती है. किसी कदर उसे वहां से निकालती है और बेदम पीटती है. गांव वालों के सामने हत्यारा जहर मांगता है, लेकिन ग्रामीण उसकी जमकर खातिरदारी करते हैं. इसके बाद गांव वाले फिंगेश्वर पुलिस के हवाले कर देते हैं.

80 दिन जेल में काटने की क्या है कहानी ?

कातिल 22 मई 2022 को जेल गया. 80 दिन जेल में था. अराधना की शिकायत पर ही हवालात में था. रेप केस में जेल की चक्की पीस रहा था. वहीं श्याम साहू जेल में ही बदले की आग में धधक रहा था. मौके की तलाश में था. जेल से छूटने के बाद अक्सर पीछा करता था. आरोपी कह रहा था कि वह दोबारा युवती से संबंध बनाना चाह रहा था.

एकतरफा प्यार में खेली खून की होली

Female Health Worker Murder By Youth Gariaband Murder Update: हत्यारा एक तरफा प्यार करता था, लेकिन युवती दूसरे से बात करती थी. ये बात उसे नागवार गुजरी. युवती से दोबारा अच्छे संबंध बनाने में नाकाम युवक पहले से मारने की साजिश रच ली थी. युवती की हत्या के बाद खेतों में जाकर चिल्ला-चिल्लाकर कीटनाशक मांगता रहा, लेकिन ग्रामीणों कीटनाशक की जगह कपड़े फटते तक पिटाई की.

पुलिस जल्द करेगी पर्दाफाश

Female Health Worker Murder By Youth Gariaband Murder Update: कातिल को पुलिस फिंगेश्वर लेकर आ गई है. थाने में उसकी खातिरदारी के साथ पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले में जल्द बड़ा खुलासा कर सकती है. अपराधी ने क्यों जुर्म को अंजाम दिया. क्यों कातिल बना, क्या दुश्मनी थी. इस तरह के कई सवालों से पुलिस जल्द पर्दाफाश करेगी.

आंखों से टपक रहे खून के आंसू

Female Health Worker Murder By Youth Gariaband Murder Update: बहरहाल, सनकी आशिक के सीने में बदले की आग दहकती रही थी. वह आग तब तक धधकती रही, जब तक वह अपने दुश्मन की खून नहीं बहा दिया. इस वारदात से हर किसी का कलेजा खौफ से दहल गया. वारदात की तस्वीर हर किसी के जहन में घर कर गई. वहीं परिजनों के आखों से खून के आंसू टपक रहे हैं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक….. गरियाबंद में युवती को दौड़ा-दौड़ाकर काट डाला: स्वास्थकर्मी को फरसा से मारा, सनकी हत्यारा जा चुका है जेल, जानिए गलियों में क्यों खेली खूनी होली ?

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button