यूट्यूब देखकर सिलवाई ASP की वर्दी, पहनना सीखा: MP में थाने का निरीक्षण करने गई थी लड़की, बैचमेट का नाम पूछने पर पकड़ी गई
Fake ASP girl caught in Madhya Pradesh Indore: मध्यप्रदेश के इंदौर में एडिशनल एसपी की वर्दी पहनकर एक लड़की थाने में दाखिल हुई। उसे देखकर टीआई ने उसे सैल्यूट किया। अन्य पुलिसकर्मी भी सम्मान में खड़े हो गए। बातचीत के दौरान लड़की के लहजे और वर्दी पर लगी नेमप्लेट देखकर टीआई को शक हुआ। उन्होंने लड़की से उसके बैच और बैचमेट्स के बारे में पूछा।
लड़की ने बताया कि वह 2018 बैच की डीएसपी है तो टीआई समझ गए कि लड़की झूठ बोल रही है, क्योंकि इस बैच का अभी प्रमोशन नहीं हुआ है। वह अपनी पोस्टिंग जिला भी नहीं बता पा रही थी। टीआई ने सख्ती से पूछताछ की तो लड़की ने सच उगल दिया। उसने बताया कि उसने अपने परिवार को अपना रुतबा दिखाने के लिए ऐसा किया।
यूट्यूब देखकर इंदौर से वर्दी बनवाई और उसे पहनने का तरीका सीखा
मामला शुक्रवार शाम भोपाल के टीटी नगर थाने का है। लड़की के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उसे उसी रात थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया। उसने अपनी सफाई में कहा- उसने अपनी मां को खुश करने के लिए ऐसा किया। आरोपी शिवानी चौहान (24) इंदौर के एमआईजी रोड की रहने वाली है।
उसके पिता ड्राइवर हैं और मां गृहिणी हैं। शिवानी शुक्रवार दोपहर अपने चचेरे भाई और भाभी के साथ न्यू मार्केट पहुंची। यहां घूमने के बाद उसने टीटी नगर थाने की ओर इशारा करते हुए भाई और भाभी से कहा- मेरा ऑफिस सामने है। आप शॉपिंग कर लो।
मैं निरीक्षण करके आती हूं
वह थाने के मुख्य गेट से अंदर घुसी और कैंपस में एसीपी ऑफिस पहुंची। वहां से वापस थाने आई और एक हेड कांस्टेबल से बात करते हुए रौब दिखाने लगी। इसी बीच थाना प्रभारी सुनील भदौरिया केबिन से बाहर आए। उन्होंने युवती से बात की तो उन्हें पता चला कि वह फर्जी अफसर बनकर आई है।
यूट्यूब देखकर सिलाई और वर्दी पहनना सीखा
भदौरिया ने पुलिस से जुड़े सवाल पूछे तो शिवानी घबरा गई। उसने कहा, ‘मां की तबीयत बहुत खराब है। उन्हें खुश करने के लिए मैंने उनके जिंदा रहते पुलिस विभाग में चयन और नौकरी लगने की झूठी कहानी गढ़ी।’ वह शुक्रवार को इंदौर से भोपाल आई और भाई और भाभी को बताया कि उसने नौकरी ज्वाइन कर ली है। ऑफिस टीटी नगर में है।
शिवानी ने पुलिस को बताया कि उसने इंदौर में पुलिस कैंटीन के सामने एक दुकान से पुलिस की वर्दी, बेल्ट और जूते खरीदे थे। वहीं से बैज भी बनवाया था। एडिशनल एसपी की वर्दी कैसी दिखती है, उस पर कितने अशोक चिह्न और सितारे होते हैं, उन्हें कैसे लगाया जाता है… यह सब उसने यूट्यूब देखकर सीखा। इसी आधार पर उसने वर्दी तैयार कराई।
घर पर बताया कि उसे ज्वाइनिंग के लिए पीएचक्यू बुलाया गया था
शिवानी ने बताया कि उसने एमपीपीएससी और यूपीएससी दी थी, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद उसे फर्जी अफसर बनने का आइडिया आया। उसने यूट्यूब पर ड्रेस पहनने का तरीका देखा। वह शुक्रवार को नौकरी ज्वाइन करने की बात कहकर भोपाल आ गई। उसने घर पर बताया कि उसे ज्वाइनिंग के लिए पीएचक्यू बुलाया गया था।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS