मध्यप्रदेश के नए DGP बने कैलाश मकवाना: तेज तर्रार IPS अफसरों में होती है गिनती, जानिए कबसे संभालेंगे कमान
Kailash Makwana becomes new DGP of Madhya Pradesh: 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना मध्य प्रदेश के नए डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) होंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव के विदेश दौरे पर जाने के बाद गृह विभाग ने शनिवार देर रात इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
कैलाश मकवाना वर्तमान में एमपी पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के अध्यक्ष हैं। अब वे एमपी के 32वें डीजीपी होंगे। आदेश के मुताबिक मकवाना 1 दिसंबर 2024 को राज्य के नए पुलिस प्रमुख का पदभार संभालेंगे। वे मौजूदा डीजीपी सुधीर सक्सेना की जगह लेंगे। मकवाना दिसंबर 2025 में रिटायर होंगे।
आपको बता दें कि मौजूदा डीजीपी सुधीर सक्सेना 30 नवंबर 2024 को रिटायर हो रहे हैं। सुधीर सक्सेना को 4 मार्च 2020 को डीजीपी नियुक्त किया गया था। कैलाश मकवाना का साढ़े तीन साल के अंदर 7 बार तबादला हुआ। उनका तीन बार तबादला कमल नाथ सरकार के दौरान ही हुआ था।
सीएम के लौटने के बाद संभाल सकते हैं कार्यभार
सीएम डॉ. मोहन यादव 24 नवंबर से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी की यात्रा पर रहेंगे। उम्मीद है कि सीएम के विदेश दौरे से लौटने के बाद ही कैलाश मकवाना औपचारिक रूप से कार्यभार संभालेंगे।
आईपीएस कैलाश मकवाना का सर्विस रिकॉर्ड
1989-1993
एएसपी, दुर्ग, मुरैना और जबलपुर
1994-1999
एसपी दंतेवाड़ा, बस्तर और मंदसौर, बैतूल
1999-2003
एसपी लोकायुक्त, डीआईजी एजेके
2020-2021
स्पेशल डीजी, सीआईडी और नॉरकोटिक्स
2021 से 2022
चेयरमैन पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS