नेशनल डेस्क। वैसे केंद्र सरकार लोगों की मदद के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाती है, ताकि लोगों को लाभ मिल सके. इसमें से एक जन धन खाता भी है. अगर आपके पास बैंक खाता है और उसमें पैसा नहीं है तो भी आपको 10 हजार रुपये मिल सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास जन धन खाता होना चाहिए. अगर आपने प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाता नहीं खोला है, तो इसे अभी खोलें. जन धन योजना के तहत बैंक खाते जीरो बैलेंस पर खोले जाते हैं. केंद्र सरकार की इस योजना को 7 साल पूरे हो चुके हैं और अब तक 41 करोड़ से ज्यादा खाते खुल चुके हैं. इस प्लान में बीमा समेत कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. इनमें से एक सुविधा ओवरड्राफ्ट है.
ऐसे मिलेंगे 10 हजार रुपये
जन धन योजना के तहत अगर आपके खाते में बैलेंस नहीं है तो भी आपको 10,000 रुपये तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी. यह सुविधा शॉर्ट टर्म लोन की तरह है. पहले यह राशि 5 हजार रुपए हुआ करती थी. सरकार ने अब इसे बढ़ाकर 10 हजार कर दिया है. इस खाते में ओवरड्राफ्ट सुविधा के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष है. ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका जन धन खाता कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए. यदि नहीं, तो केवल 2,000 रुपये तक का ओवरड्राफ्ट उपलब्ध है.
2014 में शुरू हुई थी योजना
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में जनधन योजना शुरू करने की घोषणा की थी. इसी साल 28 अगस्त को इस योजना को शुरू किया गया था. इस योजना के तहत छह जनवरी 2021 तक जनधन खातों की कुल संख्या 41.6 करोड़ हो गई. सरकार ने 2018 में अधिक सुविधाओं व लाभों के साथ इस योजना का दूसरा संस्करण शुरू किया.
जनधन योजना में मिलती हैं कई सुविधाएं
– जनधन योजना के तहत 10 साल से कम उम्र के बच्चे का खाता भी खुलवाया जा सकता है.
– इस योजना के तहत खाता खुलवाने पर आपको रूपे एटीएम कार्ड, 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर, 30 हजार रुपए का लाइफ कवर और जमा राशि पर ब्याज मिलता है.
– आपको इस पर आपको 10 हजार की ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है.
– इस अकाउंट को किसी भी बैंक में खोला जा सकता है.
– इसमें आपको मिनिमम बैलेंस मैंटेन नहीं करना होता है.
देखिए ये वीडियो
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001