भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया. इनमें से एक युवती की मौत हो गई. उसके माता-पिता-बहन और दादी गंभीर हालत में भर्ती हैं. घटना को लेकर एक कथित सुसाइड नोट लिखा मिला है, जिसमें यह संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि मोहल्ले के लोगों की प्रताड़ना से परिवार परेशान था.
मोहल्ले वालों की प्रताड़ना का आरोप सामने आया
जांच कर रहे पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि रात को पांच लोगों को जहर खाने पर अस्पताल में दाखिल कराया गया था. घटना के बाद क्षेत्र में काफी भीड़ जमा हो गई थी और चारों अन्य लोगों की हालत गंभीर है. सूत्रों के मुताबिक सुसाइड नोट एक कविता भी लिखी है. उसमें मोहल्ले के लोगों की प्रताड़ना का संदेह भी लग रहा है. एक लाइन में युवती ने अपने सपनों को खत्म होने की बात लिखी थी.
देखिए ये वीडियो
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001