छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

मम्मी-पापा माफ करना और दाग ली गोली: जिला पंचायत CEO के गनमैन ने किया सुसाइड, जानिए सुसाइड नोट में और क्या लिखा ?

District Panchayat CEO gunman shoots himself in Kawardha: कवर्धा जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल के सुरक्षा गार्ड कृष्ण कुमार साहू ने अपनी सर्विस गन से खुद को गोली मार ली, जिससे मौके पर ही दम तोड़ दिया. कृष्ण कुमार छठी बटालियन के जवान थे. उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने किसी बात से परेशान होने की बात कहते हुए अपनी मां और पिता से माफी मांगी है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है.

पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल मार्को को सता रहा पेशाब कांड का डर: आदिवासी वेशभूषा में पहुंचे विधानसभा, कहा- कहीं बीजेपी नेता सिर पर पेशाब न कर दें

District Panchayat CEO gunman shoots himself in Kawardha:जानकारी के मुताबिक, कृष्ण कुमार साहू बिलासपुर जिले के सीपत के रहने वाले थे. वह पिछले एक साल से कवर्धा जिला पंचायत सीईओ का सुरक्षा गार्ड था। बुधवार को वह कवर्धा के कॉलेज ग्राउंड में आयोजित सरस मेला कार्यक्रम में ड्यूटी पर मौजूद थे. रात करीब 11 बजे वह अधिकारी के बंगले पर आये, खाना खाया और सोने चले गये.

सुबह महिला कर्मचारी ने शव देखा

वह खाना खाकर सोने की बात कहकर कमरे में चला गया। रात में ही उसने सर्विस गन से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब महिला कर्मचारी ड्यूटी पर आई तो उसे गनमैन नजर नहीं आया। वह चिल्लाते हुए कमरे में गई तो देखा कि युवक खून से लथपथ अपने बिस्तर पर पड़ा था। बंदूक उसके पास ही रखी हुई थी.

पुलिस ने कमरा सील कर दिया

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे को सील कर दिया। जांच के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है. इसके बाद सिपाही के शव को कमरे से बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. फिलहाल आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है।

नेताओं की बल्ले-बल्ले: चुनावी साल में महापौर, अध्यक्ष और पार्षदों की बढ़ी सैलरी, जानिए अब कितनी मिलेगी

सुसाइड नोट में लिखा- मम्मी-पापा, मुझे माफ कर देना…

एएसपी विकास कुमार ने बताया कि गनमैन कृष्ण कुमार ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसमें उन्होंने खुद को किसी बात से परेशान बताया है और अपने माता-पिता से माफी मांगी है. उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. घटना के वक्त सिपाही कमरे में अकेला था। दो अन्य कर्मचारी दूसरे कमरे में थे।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button