स्लाइडरस्वास्थ्य

छोटे जिले का बड़ा धमाका: अनूपपुर जिला अस्पताल को MP में मिला प्रथम पुरस्कार, इन तीन स्वास्थ्य केंद्रों को भी मिले इनाम, जानिए क्यों मिला अवार्ड ?

अनुपपुर। मप्र के अनुपपुर जिला चिकित्सालय को ‘कायाकल्प’ कार्यक्रम के तहत प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. अब जिला चिकित्सालय को अवार्ड के रूप में 25 लाख रुपये का पुरस्कार मिला है. वहीं जिले के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को एक-एक लाख रुपए मिले हैं. यह जिले के लिए हर्ष का विषय है. कलेक्टर समेत अफसरों ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है.

अनूपपुर BREAKING: चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल, एक साथ जिले के 36 पटवारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट

दरअसल सुविधाओं और कार्यप्रणालियों को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाला जिला चिकित्सालय अनूपपुर अब बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर प्रदेश स्तर पर सुर्खियां बटोर रहा है. राष्ट्रीय स्तर की सर्वेक्षण टीम द्वारा की गई जांच निरीक्षण में जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर करते हुए जांच रिपोर्ट को स्वास्थ्य विभाग भोपाल भेजा गया था, जहां सूची में प्रदेश स्तर पर अनूपपुर जिला चिकित्सालय को राष्ट्रीय स्तर की सूची के लिए प्रस्तावित किया है.

लड़की का चक्कर है बाबू भैया! गर्लफ्रेंड के लिए पति ने की पत्नी की पिटाई, थाने पहुंचा मामला, FIR दर्ज

सर्वेक्षण टीम ने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के निरीक्षण बाद होने वाली कमियों को दूर करने दिशा-निर्देश दिया था. जिसे आज कायाकल्प में अनूपपुर जिला चिकित्सालय को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. जिसके तहत जिला चिकित्सालय को अवार्ड के रूप में 25 लाख रुपए पुरस्कार के रूप में मिलेगा. इसके साथ ही साथ तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुनगा, जैतहरी को एक-एक लाख पुरस्कार एवं हेल्थ एंड बैलेंस सेंटर देवरी अमलाई को 1 लाख पुरस्कार के रूप में प्राप्त हुए हैं.

MP में मौत का कुआं: मेंढ़कों को पकड़ने कुएं में उतरे 3 लोग, एक-एक कर तीनों की मौत

अनूपपुर जिला चिकित्सालय को अवार्ड के रूप में 25 लाख रुपए और मध्य प्रदेश में प्रथम आने पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने शुभकामनाएं दी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार अवधिया ने इस सफलता का श्रेय अपने अधिकारी कर्मचारियों को देते हुए शुभकामनाएं दी. वहीं डीएचओ डॉ. आरपी सोनी ने बधाई दी हैं. उन्होंने कहा कि इस सफलता से विभाग के अधिकारी कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button