जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

डिंडोरी में शराब ठेकेदार गली-गली बिकवा रहा अवैध शराब: किराना-पान दुकान बनी ‘मदिरापान’, ओवर रेटिंग भी चरम पर, कहीं जिम्मेदारों से सांठगांठ तो नहीं

गणेश मरावी,डिंडोरी। मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों में अवैध शराब की बिक्री और ओवर रेटिंग चरम पर है. शराब प्रेमियों से लूट मची हुई है. आबकारी विभाग और ठेकेदार सांठगांठ कर काला कारोबार चला रहे हैं. शराब दुकान ठेकेदारों की मनमानी पूरी तरह आबकारी विभाग पर हावी है. नियमों को दरकिनार कर ठेकेदार अपना नियम चला रहे हैं. अधिकारियों को भी इसकी जानकारी रहती है, लेकिन वो कुछ भी कार्रवाई नहीं करते हैं. ग्राहकों की जेब से मोटी रकम निकलकर ठेकेदार की जेब में पहुंच रही है. आबकारी विभाग के अफसर कुंभकर्णीय नींद है. जनता पस्त है और अधिकारी-ठेकेदार मस्त हैं.

किराना-पान दुकानों में बिक रही शराब

दरअसल डिंडोरी जिले के समनापुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब की ब्रिकी जोरों से चल रही है. शराब ठेकेदार रोजाना बाइक और कार के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेआम अवैध शराब की सप्लाई करवा रहा है. ग्रामीण अंचलों में संचालित किराना दुकान, पान दुकान में देशी और अंग्रेजी शराब की बिक्री कराई जा रही है, लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी कोई एक्शन नहीं लेते हैं.

गांव-गांव शराब की सप्लाई

मजे की बात यह है कि समनापुर थाना से महज एक डेढ़ किलो मीटर की दूरी पर डिंडोरी मुख्य मार्ग के किनारे पेट्रोल पंप के सामने अंग्रेजी शराब की दुकान संचालित है. जहां देसी और अंग्रेजी शराब की दुकान में लगाए गए बोर्ड में लाइसेंसी अनिल जायसवाल का नाम है. जहां से रोजाना ठेकेदार के गुर्गे भारी मात्रा में गांव-गांव अवैध शराब की सप्लाई करवा रहे हैं जिसकी बानगी सुबह-शाम बाइक और चार पहिया वाहनों में परिवहन करते देखने को मिलती है.

भतीजे ने किया चाचा का कत्ल: मामूली विवाद में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस-आबकारी नहीं करती कोई कार्रवाई

समनापुर थाना क्षेत्र के आने वाले ग्रामीण अंचलों में ठेकेदार के गुर्गे प्रतिदिन अंग्रेजी शराब की खेप पहुंचा रहे हैं. रोज समनापुर मुख्य मार्ग से होकर बाइक और चार पहिया वाहनों से परिवहन किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करती है. अब देखना यह होगा कि इस पर क्या कुछ कार्रवाई की जाती है या फिर यूं ही अवैध शराब की बिक्री और ओवर रेटिंग बदस्तूर जारी रहेगी ?

‘जेब’ पर छूरी मार रहा ठेकेदार ! राजेंद्रग्राम में नहीं थम रही शराब की ओवर रेटिंग, शॉप में न बिल न रेट लिस्ट, खाक छान रहे अधिकारी, कलेक्टर साहब सांठगांठ में चल रहा काला कारोबार ?

Advertisements
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: