भतीजे ने किया चाचा का कत्ल: मामूली विवाद में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
Nephew killed uncle accused arrested: गणेश मरावी,डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में छेड़छाड़ और हत्या जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जिले में कहीं न कहीं ऐसी वारदात आए दिन सामने आ रही हैं. इस तरह के घटनाओं को अंजाम देने वालों को पुलिसिया कार्रवाई का डर नहीं है या फिर लोगों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. जिसके चलते क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है.
दरअसल बीते दिनों शहपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पड़रिया कला में भतीजे ने अपने ही चाचा पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया था. जिससे उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी फरार चल रहा था. घटना के बाद परिवार में मातम छा गया था. जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार आरोपी अलवर बहेलिया (22 वर्ष) और उसके चाचा के बीच किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया था. दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया. विवाद इतना बढ़ा कि भतीजा ने अपने चाचा को चाकू से वार कर मौत घाट उतार दिया. घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था.
जिसकी तलाश पुलिस लगातार की जा रही थी. काफी प्रयास करने के बाद पुलिस ने आरोपी को कटनी जिले के जंगल से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी की जमानत निरस्त कर जेल भेज दिया गया है. वहीं अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.