डिंडोरी में कोताही पर गिरी गाज: 10 लापरवाह कर्मचारी निलंबित, 4 सचिव और इतने उपयंत्री को शो कॉज नोटिस, कई अभी भी शॉर्ट लिस्टेड
गणेश मरावी, डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में लापरवाह कर्मचारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। कर्मचारियों पर निलंबित की कार्रवाई करने के चलते जिले में हड़कंप मच गया है। सहायक आयुक्त ने एक बार फिर 10 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा 4 सचिव और एक उपयंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
लापरवाह अधिकारी/कर्मचारियों पर कार्रवाई
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 स्वतंत्र,निष्पक्ष व सुचारू संचालन के लिए कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डिंडौरी के द्वारा मतदान अधिकारी/कर्मचारियों प्रथम प्रषिक्षण 25 सितंबर से 27 सितंबर 2023 तक प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय में आयोजित कर सूचना प्रेषित किया गया था।
जिसमें मुकुल सिंह तेकाम एमपी डब्ल्यू मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डिंडौरी, संतोष कुमार उइके एमपी डब्ल्यू मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डिंडौरी, शरद कुमार वरकडे़ सहायक अध्यापक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी करंजिया, जनुराम धुर्वे सहायक अध्यापक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डिंडौरी, मोहेन्द्र कुरूप कंगाले सहायक अध्यापक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बजाग का नाम शामिल है।
करन सिंह धुर्वे सहायक अध्यापक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डिंडौरी, श्रीमति निर्मला धुर्वे प्राथमिक शिक्षक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी करंजिया, सुखराम मरावी संविदा वर्ग 03 विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी समनापुर, फूल सिंह धुर्वे संविदा वर्ग 03 विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अमरपुर कपाल सिंह तेकाम सहायक ग्रेड 03 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा डिंडौरी को प्रशिक्षण में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहकर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के अवहेलना करने का कृत्य किया गया। म.प्र. सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
4 सचिव एवं एक उपयंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी
इसी प्रकार मनोज कुमार खांडे सचिव जनपद पंचायत करंजिया, लाल सिंह मार्को सचिव जनपद पंचायत डिंडौरी, मनोज कुमार ठाकुर सचिव जनपद पंचायत डिंडौरी, लीला धुर्वे सचिव जनपद पंचायत समनापुर, मेघा मरकाम उपयंत्री लोक स्वा.यां. सेवा मैके. विभाग को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डिंडौरी द्वारा निर्वाचन प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने पर निलंबन करने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS