डिंडौरी में SDM निशा नापित की अचानक मौत: दोपहर में बिगड़ी थी तबीयत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में अपनी ईमानदारी से सेवा दे रही एसडीएम निशा नापित की अचानक तबियत बिगड़ गई,एसडीएम की अचानक तबियत बिगड़ने के कारण शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था,लेकिन तबियत ज्यादा खराब होने के कारण इलाज के दौरान अस्पताल में ही मौत हो गई।
Shahpura SDM Nisha Napit death Detail: एसडीएम की मौत किस वजह से हुई है,यह पीएम के बाद ही पता चल पाएगा। घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर विकास मिश्रा ,एसपी अखिल पटेल समेत प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी घटना स्थल पहुंच गए है।
Shahpura SDM Nisha Napit death Detail: डिंडौरी जिले शहपुरा तहसील में पदस्थ एसडीएम निशा नापित की अचानक दोपहर तबियत बिगड़ गई, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में उपचार लिए भर्ती कराया गया था,लेकिन ज्यादा तबियत खराब होने के कारण एसडीएम की अस्पताल में ही मौत हो गई है।
घटना की सूचना पर पहुंचे अधिकारी
Shahpura SDM Nisha Napit death Detail: एसडीएम की मौत की सूचना मिलने पर कलेक्टर विकास मिश्रा,एसपी अखिल पटेल समेत अधिकारी कर्मचारी घटना स्थल पहुंच गए हैं।
जुलाई 2023 में जिले में हुई थी पदस्थ
Shahpura SDM Nisha Napit death Detail: 22 दिसंबर 1973 छत्तीसगढ़ राज्य में जन्मी निशा नापित ने ग्वालियर के मनीष शर्मा से विवाह किया था। डिप्टी कलेक्टर निशा नापित जुलाई 2023 में पदस्थ हुई, उन्हें सितंबर 2023 में विधानसभा चुनाव के पहले ही शहपुरा एसडीएम की कमान सौंपी गई थी।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS