‘मैं ऐसे ही कट मारता हूं, पूरे गाड़ासरई वालों को पता है’: व्यापारी बोला- नहीं भागता तो मेरे ऊपर चढ़ा देता गाड़ी, कट मारने पर सवाल किया, तो लात-घूंसों से पीटा
गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में बाजार से घर जा रहे व्यापारी के साथ मारपीट और वाहन में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। यह घटना 29 फरवरी की है, जब एक व्यापारी को बोलेरो चालक कट मारकर आगे निकल गया। जब ड्राइवर से सवाल किया गया, तो कहा कि मैं ऐसे ही कट मारता हूं, पूरे गाड़ासरई वालों को पता है।
वहीं, कट नहीं मारने से मना करने पर व्यापारी से गाली गलौज और मारपीट की। घटना की शिकायत पीड़ित ने गाड़ासरई थाना में किया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
व्यापार कर घर आ रहा था व्यापारी
जानकारी के अनुसार, राहुल ढोले पिता उद्धव ढोले (28 साल) निवासी ग्राम गाड़ासरई ने बताया कि मैं सोने-चांदी का व्यापार करता हूं। 29 फरवरी की शाम करीब 6:40 बजे ग्राम करपा बाजार थाना बेनीबारी जिला अनूपपुर से अपने इग्निस कार से दिलीप नंदा के साथ घर गाड़ासरई आ रहा था। जुहिला नदी के पास रोड में पहुंचा था।
उसी समय गाड़ासरई का अशोक जरे पीछे से आया और मेरे कार को कट मार कर तेजी से जा रहा था। जिसे मेरे द्वारा रोकने की कोशिश की गई, लेकिन अशोक जरे ने अपनी वाहन को नहीं रोका। फिर लीला तिराहा में अशोक जरे ने गाड़ी रोका। जिसे मैं बोला कि मेरे गाड़ी को कट क्यों मारा..? तो अशोक जरे ने मुझे बोलने लगा कि मैं ऐसे ही कट मारता हूं पूरे गाडासरई वालों को पता है।
मना करने पर दी गालियां
पीड़ित ने बताया कि मेरे द्वारा अशोक जरे को बोला गया कि आज के बाद मेरे गाड़ी को कट नहीं मारना। इसी बात पर अशोक जरे ने मेरे से बहस किया और गंदी गंदी गाली देते हुए चला गया।
रास्ता रोककर मारपीट करने का आरोप
पीड़ित ने बताया कि शाम करीब 7 बजे जैसे ही चकरार नदी पुल के पास पहुंचा था। उसी समय अशोक जरे और उसके दो लड़के अदित्य जरे और श्रीकांत जरे डंडा लेकर मुझे पुल में रास्ते पर ही रोक लिया। अशोक जरे मेरा कॉलर पकड़ कर गाड़ी से बाहर निकाल लिया। अशोक जरे, अदित्य जरे और श्रीकांत जरे तीनों ने डंडे और लात घूंसों से मारपीट की। बीच बचाव करने पर दिलीप नंदा से की मारपीट की।
मारपीट करने पर शरीर में चोट
पीड़ित ने बताया कि मारपीट करने से दोनो हाथों, कमर, सीने और दोनो पैर में चोटें आई है। मेरे कर्मचारी के गाल में दर्द है।
गाड़ी चढ़ाने का किया गया प्रयास
पीड़ित ने बताया कि अशोक जरे ने मुझे गाड़ी से दबाकर जान से ही खत्म करने की धमकी दी है। अपनी बोलेरो गाड़ी को ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। मैं बचकर वहां से भागा। यदि मैं नहीं भागता तो अशोक जरे निश्चित ही मेरे ऊपर बोलेरो गाड़ी को चढ़ा देता। फिर तीनों लोगों ने मेरी इग्निश कार में तोड़फोड़ की। जिससे मेरी गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS