मध्य प्रदेश के दमोह में गरीबों के लिए दिए जा रहे अनाज को लेकर दबंगई करने का मामला सामने आया है। कुछ दबंगों ने राशन फ्री में देने का दबाव बनाने के लिए दुकानदार के घर में घुसकर मारपीट की है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मामला दमोह के बजरिया के वार्ड क्रमांक 6 की जटाशंकर कॉलोनी का है। यहां रहने वाले अमन पटेल राशन दुकान संचालित करते हैं। आरोप है कि बीती रात उसके घर इलाके के राकेश शर्मा लाठी लेकर पहुंचे, उनके साथ दो लोग और थे। सभी ने घर में घुसकर गालियां दीं फिर मारपीट की। घायल अमन पटेल को जिला अस्पताल लाया गया।
राशन दुकान संचालक अमन पटेल का कहना है कि आरोपी राकेश शर्मा हर महीने 50 किलो मुफ्त में राशन चाहते हैं, जो मैं नहीं दे सकता। ऑनलाइन सिस्टम होने के कारण एक-एक दाने का हिसाब रखना पड़ता है, लेकिन आरोपी का कहना है कि उसे मुफ्त में राशन दिया जाए। रविवार रात राकेश शर्मा ने मुझे फोन लगाया, फिर घर पहुंचकर गालियां दी और डंडा लेकर मुझे मारा और मेरी मां को जान से मारने की धमकी दी गई।
घटना का एक वीडियो भी घायल के परिजनों ने बनाया है। इसके बाद उनके बीच बहस बाजी होती रही और आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट की। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
विस्तार
मध्य प्रदेश के दमोह में गरीबों के लिए दिए जा रहे अनाज को लेकर दबंगई करने का मामला सामने आया है। कुछ दबंगों ने राशन फ्री में देने का दबाव बनाने के लिए दुकानदार के घर में घुसकर मारपीट की है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मामला दमोह के बजरिया के वार्ड क्रमांक 6 की जटाशंकर कॉलोनी का है। यहां रहने वाले अमन पटेल राशन दुकान संचालित करते हैं। आरोप है कि बीती रात उसके घर इलाके के राकेश शर्मा लाठी लेकर पहुंचे, उनके साथ दो लोग और थे। सभी ने घर में घुसकर गालियां दीं फिर मारपीट की। घायल अमन पटेल को जिला अस्पताल लाया गया।