मध्यप्रदेशस्लाइडर

CM शिवराज का अनूपपुर दौरा: रोड शो और 300 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, पुष्पराजगढ़ में भी हो सकता है कार्यक्रम, जानिए A to Z शेड्यूल

Anuppur visit of CM Shivraj Singh Chauhan: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनूपपुर जिले के दौरे पर आने वाले हैं. अनूपपुर में 9 अगस्त को तुलसी महाविद्यालय से (Anuppur visit of CM Shivraj Singh Chauhan) अमरकंटक तिराहा तक मुख्यमंत्री शिवराज रोड शो करेंगे.

‘शिव’ के ‘राज’ में बेरोजगारी का खौफनाक मंजर: अनूपपुर के आदिवासी मजदूरों को गुजरात में कंपनी मालिक ने जमकर पीटा, जख्म देख कांप उठेगा कलेजा, देखिए खतरनाक VIRAL VIDEO

Anuppur visit of CM Shivraj Singh Chauhan- इसके बाद एकलव्य विद्यालय प्रांगण में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे. कार्यक्रम के दौरान एटीपीसी चचाई के 660 मेगावाट पॉवर यूनिट की आधारशिला रखेंगे. साथ ही 300 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

कौन निगल रहा पठार का काला पत्थर ? पुष्पराजगढ़ में अंधाधुंध क्रेशर, बायो स्फेयर जोन को लूट खाया माफिया, हीरा सिंह श्याम ने कलेक्टर को लिखा पत्र, सांठगांठ में धड़ाधड़ खदानों को अनुमति ?

Anuppur visit of CM Shivraj Singh Chouhan

Anuppur visit of CM Shivraj Singh Chauhan- आगामी बुधवार 9 अगस्त को जिला मुख्यालय अनूपपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chauhan के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान जिला मुख्यालय स्थित शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर से अमरकंटक तिराहा तक रोड शो करेंगे.

पुष्पराजगढ़ में ‘मौत’ बांट रहे क्रेशर: माफिया खोखला कर रहा, मूकदर्शक बना सिस्टम, डस्ट से पब्लिक बेहाल, खेत बंजर, पानी का लेवल डाउन, आखिर कौन दे रहा सरंक्षण ?

Anuppur visit of CM Shivraj Singh Chauhan- इसके बाद विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्‍चात् कन्या पूजन, लाडली बहना पूजन के पश्‍चात् महिला सम्मेलन का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ करेंगे. मंचीय कार्यक्रम के तहत महिला हितग्राहियों द्वारा आभार प्रदर्शन, अतिथियों का उद्बोधन, मुख्यमंत्री का उद्बोधन और हितलाभ वितरण का कार्यक्रम होगा.

माफिया से बदहाल-ए-परसेल ! अवैध खदानों की भरमार, क्रेशर में 800-1000 गाड़ी गिट्टी से उठा दिया पहाड़, अवैध खनन और भंडारण, कब पड़ेगी माइनिंग की नजर ?

पुष्पराजगढ़ में CG के माफिया की काली सल्तनत: पुष्पराजगढ़ हो रहा खोखला, मशरूम की तरह उग रहे क्रेशर, मेकल को लूटने एक के बाद एक 5वें प्लांट को परमिशन, सांसद-विधायक मौन, कलेक्टर साहब देखिए बदहाल-ए-परसेल

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुष्पराजगढ़ में कार्यक्रम होने के आसार हैं, लेकिन अभी शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक सीएम शिवराज अमरकंटक में रात भी रुक सकते हैं, लेकिन इसे लेकर कोई अधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button