

खुदकुशी को लेकर आसपास के लोगों से पुलिस ने की पूछताछ।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में मंगलवार सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक ने घूमने जाने के बहाने पत्नी और बच्चों को जबरदस्ती घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद दरवाजा बंद कर अपनी जान दे दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक की खुदकुशी करने का कारण स्पष्ट नहीं है। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का हैद्ध
जानकारी अनुसार, कटौद निवासी शिव शंकर सारथी (38) अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। परिवार के अन्य सदस्य उसकी मां और भाई काम करने बाहर दीगरराज गए हैं। शिव शंकर आर्थिक रूप से कमजोर था और रोजी मजदूरी कर परिवार का खर्च चलता था। मंगलवार तड़के करीब 4 बजे शिव शंकर सारथी ने बच्चों और पत्नी को उठाया और घूमने जाने की बात कही।
दोनों बच्चे घर से बाहर निकल गए, लेकिन शंका होने के कारण पत्नी वहीं रुक गई। इस पर शिव शंकर ने उसे जबरदस्ती कमरे से धक्का देकर बाहर किया और दरवाजा बंद कर लिया। पत्नी ने आसपास के लोगों को आवाज दी। जब तक पड़ोसी पहुंचे शिव शंकर साड़ी से फंदा बनाकर पंखे से लटक चुका था। युवक ने खुदकुशी क्यों की, इसका कारण पता नहीं चल सका है। आशंका है कि वह कर्ज से परेशान था।