छत्तीसगढ़वीडियोस्लाइडर

छत्तासगढ़ में कैसा रहेगा मौसम का हाल ? रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में हल्की बारिश के आसार, जानिए सबसे ज्यादा कहीं गर्मी ?

Chhattisgarh Weather Update Summer Rain: छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी के बाद आज फिर मौसम में बदलाव हुआ है. रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। इस दौरान बिजली गिरने और तूफान आने की भी आशंका है. रायपुर और आसपास के जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं।

Chhattisgarh Weather Update Summer Rain: मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ जाएगा. शुक्रवार को प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान दुर्ग में 42.2 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान बलरामपुर में 18.1 डिग्री रहा.

आज यहां बारिश की संभावना

Chhattisgarh Weather Update Summer Rain: मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के 17 जिलों में बारिश के आसार हैं. रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और कोरिया जिले में हल्की बूंदाबांदी और बिजली चमकने के साथ बारिश होगी। संभावना है।

29 अप्रैल तक येलो अलर्ट

Chhattisgarh Weather Update Summer Rain: मौसम विभाग ने 29 अप्रैल तक येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान बिजली गिरने के साथ 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

कहां और कब हैं बारिश के आसार?

Chhattisgarh Weather Update Summer Rain: 28 अप्रैल: रायपुर, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव बस्तर, कांकेर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, बीजापुर, नारायणपुर जिले में बारिश की संभावना।

Chhattisgarh Weather Update Summer Rain: 29 अप्रैल: रायपुर, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर जिले में बारिश की संभावना है।

रायपुर में ऐसा रहेगा मौसम रायपुर

राजधानी रायपुर में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. अगले 2 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा. दो दिन तक बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी होगी। पिछले 24 घंटों के दौरान रायपुर का तापमान भी बढ़कर 41.6 डिग्री हो गया है. वहीं, आज लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है।

बिलासपुर में तापमान 41 डिग्री के पार

Chhattisgarh Weather Update Summer Rain: शुक्रवार को बिलासपुर का तापमान 41.6 डिग्री दर्ज किया गया. यहां दिन का तापमान सामान्य से 1 कम रहा. रात का तापमान 25 डिग्री रहा, जो औसत से 1 डिग्री कम है.

शहरों का अधिकतम तापमान

शहरअधिकतम तापमानसामान्य से अंतर
रायपुर40 डिग्री0 डिग्री
रायपुर (माना)40 डिग्री-1 डिग्री
बिलासपुर41.6 डिग्री-1 डिग्री
अंबिकापुर39 डिग्री+1 डिग्री
पेंड्रा39.6 डिग्री+1 डिग्री
जगदलपुर39.7 डिग्री+3 डिग्री
दुर्ग42.2 डिग्री0 डिग्री
राजनांदगांव42 डिग्री

 

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button