छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

PM मोदी को अलका लांबा ने बताया रावण: बोलीं- रावण जैसे काम कर रहे मोदी, राम होते तो कहते, 10 साल आपने अन्याय किया

Congress Alka Lamba PM Modi Ravana: महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने पीएम मोदी को रावण बताया है। छत्तीसगढ़ के भिलाई में आयोजित कांग्रेस की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अलका ने कहा कि पीएम मोदी राम का नाम लेकर रावण का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम खुद को राम भक्त कहते हैं, लेकिन भगवान राम भी होते तो कहते कि आपने 10 साल तक अन्याय किया है।

अलका लांबा ने कहा कि बीजेपी 400 सीटें इसलिए मांग रही है, क्योंकि आरएसएस और बीजेपी संविधान बदलना चाहते हैं। संविधान में बदलाव कर वे केवल जनता पर अपने एजेंडे को थोपना चाहते हैं।

अलका लांबा ने कहा- पीएम मोदी रावण की तरह काम कर रहे हैं

अलका लांबा ने पीएम मोदी को रावण की तरह काम करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि अगर सच्ची आस्था हो तो भगवान की मूर्ति भी बोल सकती है। आइए भगवान से बात करें. अगर आपकी धर्म के प्रति इतनी ही अच्छी आस्था और भक्ति है तो प्रधानमंत्री को कम से कम भगवान राम के सामने तो खड़ा होना चाहिए।

अगर भगवान राम उनसे बात करने लगेंगे तो भगवान राम भी कहेंगे कि तुमने 10 साल तक अन्याय किया है. तुमने अपना राजसी कर्तव्य पूरा नहीं किया। हिंदू, मुस्लिम, मंदिर और मस्जिद एक ही रंग के हैं, आप उन्हें बांटना चाहते हैं। जब रावण ने माता सीता का हरण किया तो क्या हुआ, उसने पूरी लंका में आग लगा दी।

लेकिन प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं ? कितनी मांएं न्याय मांग रही हैं। कितनी बेटियां और बहनें न्याय मांग रही हैं. आप अपने आप को श्री राम का भक्त कहते हैं, लेकिन आप सारी मर्यादा खो चुके हैं।

‘प्रधानमंत्री रावण को महान ब्राह्मण मानते हैं’

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री रावण को महान ब्राह्मण मानते हैं। उनका कहना है कि दक्षिण भारत में उनकी पूजा की जाती है। वह रावण जो अपने राज्य पर शासन करता था और उसमें दस कमियां थीं। उसने माता सीता का हरण कर लिया। इस कारण मर्यादा पुरूषोत्तम राम ने सब कुछ त्यागकर उनके विरुद्ध युद्ध किया। वहीं, प्रधानमंत्री बिना कुछ त्याग किये देश के गरीब मजदूरों के अधिकारों का हनन कर उन्हें अपने पूंजीपति मित्रों को सौंप रहे हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button