छत्तीसगढ़जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

MP से लाल चंदन की तस्करी: खपाने से पहले पेंड्रा में 7 लाख की लकड़ी जब्त, अनूपपुर के एक तस्कर समेत 2 अरेस्ट, जानिए कौन हैं आरोपी ?

Two accused arrested for smuggling sandalwood in Pendra: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पुलिस ने पिकअप में चंदन की लकड़ी की तस्करी कर रहे 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक आरोपी अनूपपुर जिले के रहने वाला है। उनके पास से 90 किलो चंदन की लकड़ी जब्त की गई है। जिसकी कीमत करीब 7 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है।

मप्र से तस्करी कर लाया गया था छग

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ के गौरेला के ग्राम अंधियारखोह और दर्री के दो लोग मध्य प्रदेश से चंदन की लकड़ी की तस्करी कर अपने पास रखे हैं। इसे ऊंचे दाम पर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश की जा रही है।

चेकिंग के दौरान पकड़ा गया आरोपी

इसी बीच पिकअप वाहन आने की सूचना पर साइबर सेल थाने की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर नाकेबंदी की। टीकरकला चौराहे के पास एक संदिग्ध पिकअप को रोककर जांच की गई। जिसमें 3 प्लास्टिक की बोरियों में चंदन की लकड़ी मिली।

चंदन की लड़की व पिकअप जब्त कर ली गई

पुलिस ने जब जितेंद्र सिंह और मोतीलाल से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्हें काटकर मध्य प्रदेश के भेलवा गांव के पास लाया गया था। वहीं, चंदन की लकड़ी संरक्षित प्रजाति होने और चंदन के परिवहन का परमिट नहीं होने के कारण लकड़ी और पिकअप को जब्त कर लिया गया है।

दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों में एक मप्र के अनुपपुर जिले के जैतहरी निवासी जीतेंद्र सिंह सारथी (29) और दूसरा गौरेला निवासी मोतीलाल यादव (40) है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button