छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडरस्वास्थ्य

मेडिकल ऑफिसर की फंदे पर लटकी मिली लाश: जिला अस्पताल की महिला डॉक्टर ने लगाई फांसी, 5 साल पहले की थी LOVE मैरिज

Bilaspur Doctor Suicide Case Pooja Chaurasia: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जिला अस्पताल की एक महिला चिकित्सा अधिकारी ने आत्महत्या कर ली. सोमवार को उसका शव उसके मायके में फंदे से लटका मिला। इसके बाद डॉक्टर पति और उसके दोस्त ने उसे फंदे से उतारा और अस्पताल ले गए. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है. मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है.

Bilaspur Doctor Suicide Case Pooja Chaurasia: मूल रूप से कोरबा के कटघोरा की रहने वाली डॉ. पूजा चौरसिया (31) अपने पति अनिकत कौशिक (35) के साथ अशोक नगर, सरकंडा में रहती थीं। अनिकेत ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम वह ड्यूटी पर गया था. इस दौरान पूजा बापजी कॉलोनी स्थित अपने मायके जाने के लिए निकली।

जब वह रात को घर नहीं लौटी तो सुबह ससुराल पहुंची।

Bilaspur Doctor Suicide Case Pooja Chaurasia: अनिकेत ने बताया कि जब पूजा रात तक घर नहीं लौटी तो अगली सुबह वह अपने दोस्त डॉ. सूरज पांडे के साथ उसकी ससुराल पहुंचा. वहां कमरा अंदर से बंद था. उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो पूजा फंदे पर लटकी हुई थी। इस पर वे पूजा को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

5 साल पहले हुई थी लव मैरिज

Bilaspur Doctor Suicide Case Pooja Chaurasia: पुलिस ने बताया कि अनिकेत भी जिला अस्पताल में तैनात है। 2018 में उसकी दोस्ती पूजा से हुई। इसके बाद अगले साल 2019 में दोनों ने लव मैरिज कर ली। बाद में परिवार की इच्छा से उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। शादी के बाद पति-पत्नी अशोक नगर में रहने लगे।

माता-पिता अमेरिका में हैं

Bilaspur Doctor Suicide Case Pooja Chaurasia: पूजा की मां स्वास्थ्य विभाग में तैनात हैं। उनका भाई अमेरिका में रहता है. इसलिए माता-पिता उससे मिलने अमेरिका गए हैं। पुलिस ने इस घटना की जानकारी मायके वालों को दे दी है. उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पूजा के माता-पिता मंगलवार को लौटेंगे. अनिकेत के पिता डॉ. अशोक कौशिक भी जिला अस्पताल में पदस्थ हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button