Electric Scooter Blast in Surajpur: इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी फटने से 23 साल की एक लड़की की जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घर में इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्जिंग पर लगाया गया था, इसी दौरान ब्लास्ट होने से वह 50 फीसदी तक जल गई। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पूरा मामला छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में कोतवाली क्षेत्र के चंद्रपुर गांव का है।
जानकारी के मुताबिक, रात करीब 9 बजे वह कमरे में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी निकालकर चार्ज कर रही थी। इसी दौरान जोरदार विस्फोट हुआ और वह उसकी चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि जिस स्कूटर की बैटरी फटी वह हीरो कंपनी की थी।
रायपुर में बच्ची की मौत हो गई
परिजन उसे आनन-फानन में सूरजपुर जिला अस्पताल ले गए। उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
नेटवर्क मार्केटिंग में काम करती थी
बताया जा रहा है कि पार्वती सिंह कुरुवा ग्राम पंचायत के आमापारा की रहने वाली थी। वह चंद्रपुर में अपनी बहन के साथ किराए के मकान में रहती थी। वहां वह नेटवर्क मार्केटिंग में फील्ड ऑफिसर के तौर पर काम कर रही थीं।
लड़की 50 फीसदी जल चुकी थी
सूरजपुर अस्पताल के डॉ. हर्षवर्द्धन शर्मा ने बताया कि किशोरी 50 फीसदी जल गई है। लड़की होश में थी, लेकिन उसे बहुत दर्द हो रहा था। इलाज के बाद उसे तत्काल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। अत्यधिक जलने के कारण रायपुर में युवती की मौत हो गई।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS