छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: रायपुर के ‘जैन डेंटल हॉस्पिटल’ को मिली NABH की मान्यता, समस्त मापदण्डों पर उतरा खरा

रायपुर। अब जब भी आप हॉस्पिटल, लैब या नर्सिंग सेंटर जाएं, तो वहां NABH (नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थ केयर) का लोगों देखना न भूलें. यह लोगों बताता है कि वहां स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर तय की गई निश्चित गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है. इसी से जुड़ी एक अहम खबर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से है, जहां देश की सर्वश्रेष्ठ एवं उत्कृष्ठ सेवाएं प्रदान कराने वाली NABH की मान्यता ‘जैन डेंटल हॉस्पिटल’ को मिली है.

दरअसल रायपुर स्थित ‘जैन डेंटल हॉस्पिटल’ पिछले 12 वर्षों से दंत चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी गौरवपूर्ण सेवाएं प्रदान कर रहा है. इस अस्पताल ने NABH के समस्त मापदण्डों को पूरा करते हुए यह मान्यता प्राप्त की है. यह डॉक्टरों और स्टॉफ की मेहनत और मरीजों की विश्वसनीयता की वजह से संभव हुआ.

इस संस्था की संचालक डॉ. दीपिका जैन ने बताया कि इस मान्यता के मिलने से अस्पताल में मिलने वाली समस्त सुविधाओं में उत्कृष्ठता और मिलेगी. इसके साथ ही मरीजों को नए उपकरणों के साथ एक अच्छा दंत उपचार उपलब्ध हो पाएगा. जैन डेंटल हास्पिटल विगत वर्षों से प्रदेश में सबसे किफायती इलाज उपलब्ध कराने में अग्रणी है.

एनएबीएच की कुछ अहम गाइडलाइंस

1.मरीजों के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था, डॉक्टूमेंटेशन, फीस की रसीद आदि (ऑनलाइन व्यवस्था को प्रोत्साहन)

2.मरीजों को समय पर अटेंड किया जाना

3.मरीजों को इलाज की समुचित जानकारी देनी होगी

4.अस्पताल में संक्रमण से बचाव (Infection Control) की व्यवस्था

5.अस्पताल में सेफ्टी की व्यवस्था

6.मरीजों के साथ दुर्वव्यवहार पर रोक

7.बीमा आदि सुविधाएं प्रदान करना अनिवार्य

आप चाहें तो एक हॉस्पिटल में प्रदान मरीजों और उनके परिजनों को मिलने वाले अधिकार और उससे जुड़ी गाइडलाइंस को विस्तार में https://nabh.co पर पढ़ सकते हैं.

Show More
Back to top button