छत्तीसगढ़जुर्म

समोसे ने ले ली दोस्त की जान: अपने पैसे से लेकर समोसा नहीं खिलाया, तो चलती ट्रेन से फेंका, पटरी पर मिली नाबालिग की कटी लाश

friend thrown from train for not feeding samosa: छत्तीसगढ़ में एक दोस्त को 10 रुपये का समोसा नहीं खिलाने और थप्पड़ मारने पर चलती ट्रेन से धक्का दे दिया गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों नाबालिग दोस्त रायपुर के रहने वाले हैं। घटना राजनांदगांव के सोमनी थाना क्षेत्र के मौभाभाठा और मुढ़ीपार के बीच रेलवे ट्रैक पर हुई।

दरअसल, 16 अप्रैल को रेलवे ट्रैक पर 14 साल के लड़के का कटा हुआ शव मिला था। रेलवे ट्रैक पर हुए हादसे की जानकारी मुढ़ीपार रेलवे स्टेशन मास्टर ने सोमनी थाने में दी. सोमनी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जांच में हत्या का खुलासा हुआ

उसकी पहचान गोपाल नगर रायपुर निवासी समीर महानंद पिता वरुण महानंद (14) के रूप में हुई। पीएम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। जांच के दौरान पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है। समीर को उसके बचपन के दोस्त ने चलती ट्रेन से धक्का दे दिया था। उसे गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

समोसा नहीं मिला तो ले ली जान!

सोमनी थाना प्रभारी कृष्णा पाटले ने बताया कि, पुलिस ने उसके दोस्त को पकड़कर पूछताछ की तो उसने बताया कि वे बचपन के दोस्त हैं. दोनों एक ही इलाके में पले-बढ़े। दोनों ने डोंगरगढ़ जाकर माता के दर्शन करने का प्लान बनाया. सुबह रायपुर से ट्रेन द्वारा डोंगरगढ़ पहुंचे। दर्शन करने के बाद हम ट्रेन से रायपुर लौट रहे थे।

समीर ने समोसा खरीदने से मना कर दिया

दोनों दोस्त ट्रेन में गेट के पास खड़े थे. इसी दौरान एक समोसा बेचने वाला आया और आरोपी ने 20 रुपये का समोसा ले लिया, जिसे दोनों ने मिलकर खाया. आरोपी ने समीर से कहा कि वह भूखा है। तुम भी 10 रुपये का समोसा ले लो. इस पर समीर ने समोसा लेने से इनकार कर दिया.

गुस्से में थप्पड़ मारा और ट्रेन से नीचे फेंक दिया

इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। आरोपी ने कहा कि उसने मेरा समोसा खा लिया, लेकिन खुद नहीं खिला रहा है। इस पर समीर ने अपने दोस्त को थप्पड़ मार दिया। आरोपी को इतना गुस्सा आया कि उसने समीर को ट्रेन से धक्का दे दिया. ट्रेन तेज रफ्तार में थी, इसलिए उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button