छत्तीसगढ़स्लाइडर

नक्सलियों ने तीन वाहनों में लगाई आग: नारायणपुर में BSF कैंप के पास वारदात, सड़क निर्माण कार्य में लगे थे

नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में लगाई आग।

नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में लगाई आग।
– फोटो : संवाद

विस्तार

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात फिर शुरू हो गया है। अब नारायणपुर में नक्सलियों ने बुधवार शाम अजॉक्स मशीन सहित तीन वाहनों में आग लगा दी। यह वाहन प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माण कार्य में लगे हुए थे। बताया जा रहा है कि वारदात बीएसएफ कैंप से तीन किमी दूर हुई है। पुलिस अफसरों का कहना है कि बिना सूचना दिए निर्माण कार्य चल रहा था। ऐसे में सुरक्षा उपलब्ध नहीं हो पाई थी। इस इलाके में खनन कार्य शुरू होने के बाद से नक्सलियों की मौजूदगी की खबर आ रही थी। 

जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय से करीब 13 किमी दूर खोड़गांव पंचायत के आश्रित गांव अंजरेल के पटेल पारा में धानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 3.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य चल रहा था। बताया जा रहा है कि, नक्सलियों की रावघाट कमेटी के 15 से 20 हथियारबंद वर्दीधारी नक्सली पहुंचे और उन्होंने वहां वाहनों में आग लगा दी। साथ ही मजदूरों को काम बंद करने की धमकी दी है। 

आगजनी के चलते निर्माण कार्य में लगी अजाक्स मशीन, एक ट्रैक्टर और एक पिकअप वाहन खाक हो गए। तीनों वाहन ठेकेदार संजय सोमानी के बताए जा रहे हैं। वाहन चालक और परिचालक सभी सुरक्षित हैं। एसपी पुष्कर शर्मा ने बताया कि पीएमजीएसवाई के तहत सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा था। ठेकेदार के द्वारा पुलिस विभाग को सूचना दिए बगैर ही निर्माण कार्य चल रहा था। इसकी वजह से सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो पाई थी। घटना के बाद इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है।

Source link

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button