

Vande Bharat Express
– फोटो : Agency (File Photo)
विस्तार
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थराव किया गया। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को पकड़ा है। पूछताछ मे उसने बताया कि सिर्फ मौज-मस्ती के लिए उसने ट्रेन पर पत्थर मारा था। इसके बाद पुलिस ने उसके माता-पिता को बुलाया और उनके सामने बयान दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को अभिरक्षा में भेज दिया है। आरोपी ने शुक्रवार को रायपुर में ट्रेन पर पत्थर फेंका था।
पुलिस ने बताया कि, नागपुर- बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में तैनात रेलवे सुरक्षा बल को जानकारी मिली कि शुक्रवार को रायपुर-सरोना के बीच किसी ने पत्थर मारा है। यह पत्थर कोच संख्या सी-13 पर आकर लगा है। यह भी सूचना मिली कि पत्थर मारने वाला बालक काले रंग की पैंट और काले रंग की टी शर्ट पहने था। जिस पर सामने कुछ लिखा हुआ था। सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की।
घटनास्थल के आस-पास क्रिकेट खेल रहे बच्चों से जानकारी ली गई। सूचना, हुलिया और पहनावे के आधार पर पुलिस ने राजीव नगर घटनास्थल के पास से ही एक नाबालिग को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने ट्रेन पर पत्थर मारने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस उसके माता- पिता के साथ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, रायपुर लेकर आई। वहां माता-पिता के सामने उसके बयान दर्ज किए गए।