छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में ढेबर पिता-पुत्र समेत 8 पर FIR: लड़की से साइबर स्टॉकिंग और घर में घुसकर चोरी के इल्जाम, जानिए पूरा मामला ?

Chhattisgarh Liquor Scam Case Anwar Dhebar Junaid Dhebar: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में जेल में बंद अनवर ढेबर और उसके बेटों शोएब ढेबर और जुनैद ढेबर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। रायपुर के दो अलग-अलग थानों में पिता-पुत्रों समेत 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Chhattisgarh Liquor Scam Case Anwar Dhebar Junaid Dhebar: सिविल लाइंस थाने में पिता-पुत्रों के खिलाफ युवती का साइबर स्टॉकिंग और पुरानी बस्ती थाने में अपने ही कर्मचारी के घर का ताला तोड़कर नकदी और दस्तावेज चोरी का मामला दर्ज है। दोनों ही मामलों में अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

अपने ही कर्मचारी के घर का ताला तोड़कर चोरी

Chhattisgarh Liquor Scam Case Anwar Dhebar Junaid Dhebar: शहर के पुरानी बस्ती थाने में मुंबई निवासी इरफान मेघजी ने एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि वह 2016 में अनवर ढेबर के प्रोजेक्ट ढेबर बिल्डकॉन में काम करने आया था। उसे 2018 में भटगांव स्थित ढेबर सिटी लोटस टावर में परिवार के साथ रहने के लिए फ्लैट दिया गया था।

दिसंबर 2023 में इमरान नौकरी छोड़कर मुंबई चला गया, लेकिन मेरा सामान फ्लैट में ही रखा रहा। इमरान ने पुलिस को बताया कि 30 मार्च की दोपहर ढेबर सिटी से एक स्टाफ ने उसे फोन किया। उसे सूचना मिली कि मेरे घर में 3-4 लोग घुसे हैं। पूछने पर पता चला कि सोहेल, पापा, निखिल खत्री मौजूद थे। जबकि अनवर ढेबर वीडियो कॉल पर था।

आरोप है कि अनवर ने कॉल पर कहा कि किसी भी कीमत पर घर में घुस जाओ, अगर ताला तोड़ना पड़े तो तोड़ दो और जो भी सामान है, ले आओ। इसके बाद 15 अप्रैल को जब इमरान फ्लैट पर लौटा तो उसने पाया कि उसकी पत्नी की 6 सोने की नथ, 18-20 हजार रुपए नकद, उसके निजी दस्तावेज, बच्चों के स्कूल सर्टिफिकेट गायब थे। सुपरवाइजर इमरान के साथ मारपीट कर पैसे मांगे गए

Chhattisgarh Liquor Scam Case Anwar Dhebar Junaid Dhebar: इमरान ने सिविल लाइंस थाने में दूसरी एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें अनवर ढेबर के साथ उसके बेटे शोएब ढेबर और जुनैद ढेबर और एक अन्य को आरोपी बनाया गया है। इमरान ने बताया कि वह ढेबर के प्रोजेक्ट में सुपरवाइजर के पद पर काम करता था। जब उसने नौकरी छोड़ी तो उसे धमकाकर वापस बुला लिया गया।

Chhattisgarh Liquor Scam Case Anwar Dhebar Junaid Dhebar: चारों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इमरान ने यह भी आरोप लगाया है कि उसे एक लड़की को धमकाकर साइबर स्टॉक करने के लिए मजबूर किया गया। आरोप है कि लड़की के मोबाइल से छेड़छाड़ कर जानकारी निकाली गई।

आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा

Chhattisgarh Liquor Scam Case Anwar Dhebar Junaid Dhebar: रायपुर सिटी एएसपी लखन पटेल ने बताया कि पुरानी बस्ती में हुई चोरी के मामले में चार आरोपी शामिल हैं। वहीं सिविल लाइंस थाने में साइबर स्टॉकिंग के मामले में करीब 4 आरोपी हैं। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

शराब घोटाला केस में शोएब ढेबर से 5 घंटे हुई थी पूछताछ

Chhattisgarh Liquor Scam Case Anwar Dhebar Junaid Dhebar: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में आरोपी अनवर ढेबर के बेटे को EOW ने दफ्तर में तलब किया। उससे करीब 5 घंटे तक पूछताछ की गई। वहीं इसी मामले में ED ने भी होटल कारोबारी गुरुचरण होरा को समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया था। उनसे ED ने करीब 8 घंटे तक पूछताछ की।

Chhattisgarh Liquor Scam Case Anwar Dhebar Junaid Dhebar: रायपुर जेल मे बंद शराब घोटाले के अरोपियों से ED की टीम जेल जाकर पूछताछ कर रही है। कोर्ट ने ED को 27 मई से 31 मई तक पूछताछ की अनुमति दी है। ED जेल में अनवर ढेबर, आबकारी विभाग के पूर्व अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी, शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन को एक साथ बैठाकर पूछताछ कर रही है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button