
Chhattisgarh Kawardha Road Accident Update Baiga Adivasi: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सोमवार (20 मई) को एक तेज रफ्तार पिकअप पलट कर 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी. हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, 8 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इनमें से 4 को हायर सेंटर रेफर किया गया है। सभी आदिवासी समाज से हैं. हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के बहपानी गांव के पास हुआ.
Chhattisgarh Kawardha Road Accident Update Baiga Adivasi: एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मरने वालों में 16 महिलाएं शामिल हैं. मृतकों में मां-बेटी और तीन बच्चियां शामिल हैं। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है. हादसे के दौरान पिकअप में 25 लोग सवार थे. सभी लोग तेंदू पत्ता तोड़कर गांव लौट रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
Chhattisgarh Kawardha Road Accident Update Baiga Adivasi: पुलिस के दावों के विपरीत ग्रामीणों का कहना है कि हादसे के वक्त पिकअप में 30 से 35 लोग सवार थे. ब्रेक फेल होने से दुर्घटना होने की आशंका है.
Chhattisgarh Kawardha Road Accident Update Baiga Adivasi: बताया जा रहा है कि वाहन में सवार सभी लोग पिकअप से सेम्हारा गांव से निकले थे. इसके बाद दोपहर करीब दो बजे वे गांव लौट रहे थे। पुलिस के आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
Chhattisgarh Kawardha Road Accident Update Baiga Adivasi: इससे पहले रविवार की रात भी कोतवाली क्षेत्र के सिंघनपुरी गांव के पास एक ही ट्रक से तीन पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गये थे. एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।
मृतकों के नाम…
मिला बाई (48) पति बंजारी
टिकू बाई (40) पति गुलाब सिंह
सिरदारी (45) पुत्र सिलब गोंड
जानिया बाई (35) पति जनऊ गोंड
मुंगिया बाई (60) पति बजरू मरावी
झंगलो बाई (62) पति धनीराम
सिया बाई (50) पति तिरित गोंड
किरण (15) पिता शिवनाथ
पतोरिन बाई (35) पति दयाराम गोंड
धनैया बाई (48) पति सिरदारी गोंड
शांति बाई (35) पति शिवनाथ
प्यारी बाई (40) पति फूलचंद
सोनम बाई (16) पिता फूलचंद
विस्मत बाई (45)
लीला बाई (35) पति मानसिंह
परसादिया बाई (30) पति रामचन्द्र
भारती (13) पिता मानसिंह
सुनती बाई (45) पति मदन सिंह
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS