छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत: खड़े ट्रक से भिड़ी पुलिस की 3 गाड़ियां, मदद करने पहुंची डायल 112 और पेट्रोलिंग गाड़ी के उड़े परखच्चे

Chhattisgarh Kawardha One Dead When 3 Police Vehicles Collide With Truck: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे-30 पर खड़े ट्रक से एक-एक कर तीन पुलिस गाड़ियां टकरा गईं. हादसे में एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। डायल 112 के ड्राइवर समेत चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं। पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंघनपुरी गांव का है.

Chhattisgarh Kawardha One Dead When 3 Police Vehicles Collide With Truck: बताया जा रहा है कि तीनों हादसे रात 12 से 1 बजे के बीच हुए। हादसे में बाइक सवार पांडातराई थाने में पदस्थ आरक्षक नेतराम धुर्वे (32) की मौत हो गई। पेट्रोलिंग वाहन स्कॉर्पियो पर सवार सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ एएसआई कौशल साहू और विजय कश्यप घायल हो गए हैं। मदद के लिए वहां पहुंची डायल 112 का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल है.

एक के बाद एक तीन हादसे कैसे हुए?

Chhattisgarh Kawardha One Dead When 3 Police Vehicles Collide With Truck: आरक्षक नेतराम धुर्वे रात 12 बजे ड्यूटी खत्म कर बाइक से कवर्धा जा रहे थे। इसी दौरान सिंहपुरी गांव से 200 मीटर पहले कोल्ड स्टोरेज के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से वह टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चकनाचूर हो गई। सिपाही नेतराम की मौके पर ही मौत हो गई।

भारी बारिश के कारण गश्ती वाहन भी टकरा गये

Chhattisgarh Kawardha One Dead When 3 Police Vehicles Collide With Truck: सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस टीम के एएसआई कौशल साहू और विजय कश्यप पेट्रोलिंग वाहन से पहुंचे, लेकिन अंधेरा और तेज बारिश के कारण पेट्रोलिंग वाहन भी उसी ट्रक के पीछे फंस गया। हादसे में स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए। एएसआई और विजय कश्यप घायल हो गए।

पुलिस वैन को दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी

Chhattisgarh Kawardha One Dead When 3 Police Vehicles Collide With Truck: इस दौरान दोहरे हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की आपातकालीन सेवा डायल 112 की टीम मदद के लिए मौके पर पहुंची, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक आया और पुलिस वैन में टक्कर मार दी. इसमें पुलिस वैन भी दूसरे ट्रक से टकरा गयी.

घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया

Chhattisgarh Kawardha One Dead When 3 Police Vehicles Collide With Truck: पुलिस वैन पर सवार एक सिपाही और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद सभी घायल पुलिसकर्मियों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक सिपाही के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है.

ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

Chhattisgarh Kawardha One Dead When 3 Police Vehicles Collide With Truck: सीटी कोतवाली थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हैं. ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. इसके अलावा ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button