छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगदेश - विदेशनई दिल्लीस्लाइडर

Chhattisgarh IT Raid LIVE: पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर छापा, भूपेश बघेल के करीबी समेत कई कारोबारियों के घर भी छापा ?

IT raid on Amarjeet Bhagat house in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है. पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर आईटी की टीम ने छापेमारी की है.

IT raid on Amarjeet Bhagat house in Chhattisgarh: इसके साथ ही राजधानी रायपुर, दुर्ग जिले समेत प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी आईटी की छापेमारी चल रही है. आईटी टीम दस्तावेजों को खंगालकर जांच कर रही है। इस छापेमारी से राज्य में हड़कंप मच गया है.

IT raid on Amarjeet Bhagat house in Chhattisgarh: मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने आज तड़के राज्य के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी की है. पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित घर और रायपुर विधायक कॉलोनी स्थित घर और दफ्तर पर भी आईटी की टीम पहुंची है.

IT raid on Amarjeet Bhagat house in Chhattisgarh: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की टीमें पूर्व मंत्री भगत के आवास पर पहुंची हैं. सुबह सात बजे करीब 15 अधिकारी अमरजीत के आवास पर पहुंचे. जहां दो टीमें दस्तावेज खंगाल रही हैं।

इन कारोबारियों और बिल्डरों पर आईटी ने छापेमारी

IT raid on Amarjeet Bhagat house in Chhattisgarh: वहीं, आईटी टीम ने रायपुर के राजीव नगर में चंद्रभान शेरवानी के साथ लॉ विस्टा सोसायटी में कारोबारी अमर होरा के घर पर भी छापा मारा है. तेलीबांधा स्थित संदीप जैन के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है. दुर्ग-भिलाई स्थित चौहान ग्रुप के घर और दफ्तर में छापेमारी की गई है.

IT raid on Amarjeet Bhagat house in Chhattisgarh: आईटी टीम ने बिल्डर अजय चौहान के रामनगर स्थित ऑफिस और मौर्या टॉकीज के पास चौहान एस्टेट पर भी छापेमारी की है. दुर्ग ग्रीन चौक स्थित हनुमंत राइस इंडस्ट्रीज के परिसर में भी आईटी की टीम पहुंची है. साथ ही भिलाई के पंचवटी सोसायटी स्थित मकान नंबर 32/8 निवासी एसके केजरीवाल के घर भी आईटी टीम पहुंची है.

50 लाख रुपये लेने का जिक्र

बुधवार सुबह आईटी की टीम अंबिकापुर पहुंची और पुलिस बल के साथ पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के बौरीपारा स्थित घर पर छापा मारा। टीम में करीब 10 अधिकारी शामिल हैं. कोयला घोटाले के मास्टरमाइंड सूर्यकांत तिवारी की डायरी में उनका नाम है और डायरी में उनसे 50 लाख रुपये लेने का जिक्र है. आयकर विभाग ने भिलाई, रायपुर, राजनांदगांव और कोरबा में बिल्डरों और कारोबारियों के यहां भी छापेमारी की है.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनने के बाद आयकर विभाग की यह पहली बड़ी कार्रवाई है. अमरजीत भगत का नाम चावल घोटाले और कस्टम मिलिंग घोटाले में भी सामने आया है. जिसके बाद भगत के खिलाफ जांच को अंतिम माना गया.

रायपुर में भी कई कारोबारियों पर कार्रवाई

वहीं, रायपुर के राजीव नगर स्थित लॉ विस्टा सोसायटी में चंद्रभान शेरवानी और कारोबारी अमर होरा के घर पर भी आईटी टीम ने छापा मारा है. तेलीबांधा स्थित संदीप जैन और पप्पू बंसल के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है. आईटी विभाग भिलाई और रायपुर में पूर्व मंत्रियों के रिश्तेदारों के घरों की जांच कर रहा है।

भूपेश बघेल के करीबी के घर छापा

ऐसी संभावना है कि इन पूर्व मंत्रियों का पैसा इन्हीं करीबियों के घर में रखा हुआ है. पप्पू बंसल पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी और उनके बेटे चैतन्य बघेल के रियल एस्टेट कारोबार में पार्टनर बताए जाते हैं।

गरीबों के लिए राहत की सांस – विजय शर्मा
राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि गरीब लोगों को राशन की जरूरत है. जनता ने बदला लिया है, सरकार इसमें कुछ नहीं बोलेगी.

अंबिकापुर समेत कई शहरों में आईटी की छापेमारी

आयकर विभाग ने अंबिकापुर के साथ-साथ भिलाई, रायपुर, राजनांदगांव और कोरबा में भी बिल्डरों और कारोबारियों के घरों पर छापेमारी की है. भिलाई के बिल्डर अजय चौहान और उनके करीबियों के घर और दफ्तरों पर कार्रवाई चल रही है. करीब दो सौ अधिकारी-कर्मचारियों की टीम कार्रवाई को अंजाम दे रही है।

आईटी टीम की कार्रवाई बिल्डर अजय चौहान के रामनगर स्थित ऑफिस और मौर्या टॉकीज के पास स्थित चौहान एस्टेट में भी चल रही है. दुर्ग ग्रीन चौक स्थित हनुमंत राइस इंडस्ट्रीज के परिसर में भी आईटी की टीम पहुंची है. इसके अलावा भिलाई के पंचवटी सोसायटी स्थित मकान नंबर 32/8 निवासी एसके केजरीवाल के घर पर भी कार्रवाई चल रही है.

IT raid on Amarjeet Bhagat house in Chhattisgarh: Income Tax Department team has once again raided Chhattisgarh. The IT team has raided the premises of former Food Minister Amarjeet Bhagat.

Along with this, IT raids are also going on in the capital Raipur, Durg district and other places of the state. The IT team is investigating by going through the documents. This raid has created a stir in the state.

According to the information received, the Income Tax Department team has conducted raids in different parts of the state early today. The IT team has also reached former minister Amarjeet Bhagat’s house in Ambikapur and the house and office in Raipur MLA Colony.

Teams from Madhya Pradesh and Chhattisgarh have reached the residence of former minister Bhagat. Around 15 officers reached Amarjeet’s residence at seven in the morning. Where two teams are scanning the documents.

IT has raided these businessmen and builders

At the same time, the IT team has also raided the house of businessman Amar Hora in Law Vista Society along with Chandrabhan Sherwani in Rajiv Nagar, Raipur.

Sandeep Jain’s premises in Telibandha have also been raided. Raids have been conducted in the house and office of Chauhan Group located in Durg-Bhilai.

The IT team has also raided builder Ajay Chauhan’s office in Ramnagar and Chauhan Estate near Maurya Talkies. The IT team has also reached the premises of Hanumant Rice Industries located in Durg Green Chowk.

Besides, the IT team has also reached the house of SK Kejriwal, resident of house number 32/8 located in Panchavati Society, Bhilai.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button