छत्तीसगढ़नौकरशाहीस्लाइडर

Chhattisgarh IPS Transfer List: छत्तीसगढ़ में 46 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, बदले गए कई IG और कई जिले के SP

Chhattisgarh IPS Transfer List: छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला हुआ। गृह विभाग ने 46 IPS अफसरों का तबादला हुआ। छत्तीसगढ़ गृह विभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है।

SSP प्रशांत अग्रवाल भेजे गए बस्तर

Chhattisgarh IPS Transfer List: रायपुर SSP IPS प्रशांत अग्रवाल को उप पुलिस महा निरीक्षक बस्तर बनाया गया है। सारंगढ़ एसपी अंकिता शर्मा को शक्ति जिले का SP बनाया गया है।

IPS रत्न लाल डांगी किए गए कार्यमुक्त

Chhattisgarh IPS Transfer List: IPS अजय यादव को महा निरीक्षक पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है। IPS रत्न लाल डांगी को रायपुर IG के पद से मुक्त कर दिया गया है।

रायपुर SP होंगे IPS संतोष कुमार सिंह

Chhattisgarh IPS Transfer List: IPS भावना गुप्ता को गौरेला पेंड्रा मरवाही SP की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बिलासपुर SP संतोष कुमार सिंह को रायपुर SP बनाया गया है। IPS राजनेश सिंह को बिलासपुर SP की जिम्मेदारी दी गई है।

जितेंद्र शुक्ला बने दुर्ग के नए एसपी 

Chhattisgarh IPS Transfer List: दुर्ग के नये एसपी जीतेन्द्र शुक्ला होंगे। वहीं दुर्ग के वर्तमान एसएसपी राम गोपाल गर्ग को दुर्ग रेंज का प्रभारी आईजी बनाया गया है। कड़क आईपीएस अमरेश कुमार मिश्रा को रायपुर रेंज आईजी बनाया गया है।

बिलासपुर रेंज के IG बने संजीव शुक्ला

Chhattisgarh IPS Transfer List: लंबे समय से जंगल में तैनात कड़क अधिकारी आईपीएस शशि मोहन सिंह को जशपुर जिले की कमान सौंपी गई है। उन्हें पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसी तरह संजीव शुक्ला को बिलासपुर रेंज आईजी बनाया गया है।

इसके अलावा आईपीएस डॉ. आनंद छाबड़ा, अजय कुमार यादव, बद्री नारायण मीणा को पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में पदस्थ किया गया.

इसके अलावा आईपीएस दीपांशु विजय काबरा की सेवाएं परिवहन विभाग से वापस लेते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय रायपुर में पदस्थ किया गया.

आईपीएस डी. रविशंकर को पुलिस अधीक्षक जशपुर को अतिरिक्त परिवहन आयुक्त रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया. इस सम्बंध में गृह पुलिस विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर दिया है.

देखिए Chhattisgarh IPS Transfer List

 

Chhattisgarh IPS Transfer List: 46 IPS officers transferred in Chhattisgarh, IG and SP of many districts changed

Chhattisgarh IPS Transfer List: Large scale transfer of IPS officers took place in Chhattisgarh. Home Department transferred 46 IPS officers. Chhattisgarh Home Department Under Secretary Manoj Srivastava has issued the order.

Chhattisgarh IPS Transfer List: Raipur SSP IPS Prashant Aggarwal has been made Deputy Inspector General of Police, Bastar. Sarangarh SP Ankita Sharma has been made SP of Shakti district.

Chhattisgarh IPS Transfer List: IPS Ajay Yadav has been posted as Inspector General of Police Headquarters. IPS Ratan Lal Dangi has been relieved from the post of Raipur IG.

Chhattisgarh IPS Transfer List: IPS Bhavana Gupta has been given the responsibility of Gaurela Pendra Marwahi SP. Bilaspur SP Santosh Kumar Singh has been made Raipur SP. IPS Rajnesh Singh has been given the responsibility of Bilaspur SP.

Jitendra Shukla becomes new SP of Durg

Chhattisgarh IPS Transfer List: The new SP of Durg will be Jitendra Shukla. Whereas the current SSP of Durg, Ram Gopal Garg has been made IG in-charge of Durg range. Kadak IPS Amresh Kumar Mishra has been made Raipur Range IG.

Sanjeev Shukla becomes IG of Bilaspur range

Chhattisgarh IPS Transfer List: IPS Shashi Mohan Singh, a tough officer posted in the forest for a long time, has been given the command of Jashpur district. He has been made Superintendent of Police. Similarly, Sanjeev Shukla has been made Bilaspur Range IG.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

 

Show More
Back to top button