छत्तीसगढ़स्लाइडर

घरेलू विवाद में नवविवाहिता की हत्या: गला घोंटकर फांसी पर लटकाया शव; थाने पहुंचकर बोला- पत्नी ने खुदकुशी कर ली

विस्तार

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक युवक ने अपनी नवविवाहिता पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी ने पहले पत्नी का नाइलोन की रस्सी से गला घोंट दिया। फिर शव को फांसी से लटका दिया। इसके बाद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि घरेलू विवाद के चलते उसकी जान ली है। मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है। 

 

मोहारा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बिजनापुर निवासी संदीप वर्मा (30) ने 10 मार्च की रात करीब 11 बजे थाने पहुंचकर शिकायत दी कि उसकी पत्नी मीना वर्मा (26) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर नी है। इस पर पुलिस ने पंचनामा रिपोर्ट तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के दौरान प्रथम दृष्टया रिपोर्ट से पता चला कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। इस पर पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर जांच शुरू की। परिजनों से पूछताछ में घरेलू झगड़े और मारपीट का भी पता चला। 

इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर पति संदीप वर्मा को हिरासत में ले लिया। सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी संदीप ने पुलिस को बताया कि वारदात वाले दिन उसका मीना से झगड़ा हुआ था। बात इतनी बढ़ी कि आरोपी ने नाइलोन की रस्सी से गला घोंटकर मीना की हत्या कर दी। इसके बाद खुदकुशी दिखाने के लिए शव को फांसी से लटका दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त रस्सी बरामद कर ली है। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। 

Source link

Show More
Back to top button