छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी को सरकारी जमीन देने खत: बीजेपी नेता ने लिखा- उनके पास मकान नहीं, PM आवास बनवाएंगे

राहुल गांधी, बीजेपी नेता लेटर देते हुए

राहुल गांधी, बीजेपी नेता लेटर देते हुए
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बीजेपी नेता ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मकान देने के लिए प्रशासन को खत लिखा है। इसमें उन्होंने राहुल गांधी को घर बनवाने के लिए प्रशासन को सरकारी जमीन आवंटित करने की मांग की है। इतना ही नहीं उन्होंने आगे लिखा है कि राहुल गांधी जैसे गरीब का पक्के मकान में रहने का सपना केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की पीएम आवास योजना से पूरा हो सकता है। 

 

लेटर सोशल मीडिया पर वायरल

बीजेपी नेता देवादास चतुर्वेदी का लिखा लेटर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। देवदास ने पत्र में लिखा है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 24, 25 और 26 फरवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए थे। वहां अधिवेशन के अंतिम दिन संबोधन में कहा कि मेरी उम्र 52 साल की है, उन्होंने विनम्रतापूर्वक यह भी स्वीकार किया कि मेरे पास पक्का मकान नहीं है, जिसमें मैं रह सकूं। इसलिए वे मांग करते हैं कि नवागढ़ नगर पंचायत क्षेत्र के संबलपुर रोड में सरकारी जमीन में खसरा नंबर 659 है। उस जमीन में से 2.50 डिसमिल जमीन राहुल गांधी के नाम आवंटित कर दी जाए। ताकि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास का लाभ उन्हें मिल सके।

Source link

Show More
Back to top button