छत्तीसगढ़नौकरशाहीशिक्षास्लाइडर

गरियाबंद ASP पटेल ने बच्चों को दिए 4 सक्सेस टिप्स: बोले- नशे से दूर रहें, मेहनत करेंगे तो सफलता कदम चूमेगी, छात्रों ने पूछे PSC-UPSC परीक्षाओं से संबंधित सवाल

Gariaband ASP DC Patel’s awareness program: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एएसपी डी.सी. पटेल ने अवेयरनेस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों से कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने वाले अधिकतर एवरेज स्टूडेंट होते हैं। नशे से दूर रहे और मेहनत करे तो सफलता कदम चूमेगी।

दरअसल, आज हाई स्कूल चिखली में अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत ग्रामीण और छात्र/छात्राओं से सीधा संवाद किया। अफसर ने करियर गाइडेंस और नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। अपने बीच अधिकारी को पाकर स्कूली छात्रों ने भी कार्यक्रम में पूरी दिलचस्पी दिखाई।

अवेयरनेस कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने पीएससी और यूपीएससी के परीक्षाओं के संबंध में कई सवाल पूछे। एएसपी ने सभी की जिज्ञासा शांत करते दिखे। साथ ही साथ आज के युवा वर्ग जो नशे के लत में आकर बर्बाद कर रहे केरियर और पालको के टूट रहे सपनो को एएसपी ने युवा वर्ग के समक्ष रखते हुए कई उदाहरण के माध्यम से उन्हें बुराइयों के रास्ते पर नहीं जाने की सीख देते हुए सफलता के टिप्स भी दिए।

एएसपी ने कही ये चार बातें, जो सफलता की ओर ले जाएंगे

1. जिंदगी में सफल होने के लिए जरूरी है कि पहले लक्ष्य निर्धारित करें कि हमें क्या बनना है ?
2. कोई भी छात्र कमजोर या बहुत बुद्धिमान होता है ये कॉन्सेप्ट को छोड़ना चाहिए। मेहनत से ही कमजोर या होशियार होते हैं। इसलिए मेहनत करे आगे आपकी गिनती भी होशियारो हो सकेगा।
3 पीएससी यूपीएससी से डरें नहीं जो भी सफल होते हैं अधिकतर एवरेज स्टूडेंट होते हैं। आप ही के जैसे किसी स्कूल से पढ़े होते हैं।
4 नशे और अन्य व्यसनों से ख़ुद दूर रहें। दूसरों को भी जागरूक करें। क्योंकि इससे घर परिवार और समाज बरबाद होता है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button