छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

जमीन विवाद में परिवार ने बहाया खून: पिता ने बेटे के साथ मिलकर बड़े बेटे पर धारदार हथियार से किया वार, दोनों गिरफ्तार

Son attacked over land distribution in Kanker: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में जमीन बंटवारे को लेकर पिता ने छोटे बेटे के साथ मिलकर अपने ही बड़े बेटे पर धारदार टांगिया से जानलेवा हमला कर दिया। हमला करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। घटना अंतागढ़ थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, 9 जनवरी की रात लामकन्हार निवासी रन्नू राम दुग्गा बाजार से वापस घर आ रहा था। इसी दौरान रन्नू राम दुग्गा के पिता जगलू राम दुग्गा और उसके छोटे भाई रतेसिंग दुग्गा पूर्व में हुए जमीन विवाद को लेकर बंटवारे की बात करते हुए झगड़ा करने लगे।

धारदार टंगिया से किया वार

विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी बाप बेटे ने रन्नू राम दुग्गा के साथ धक्का मुक्की कर घसीटते उसके घर ले गए और जान से मारने की बात कहते हुए धारदार टंगिया से उसके छोटे भाई ने सिर पर वार कर दिया। जिसमें रन्नू राम दुग्गा गंभीर रूप से घायल हो गया।

पत्नी और बेटी ने किया बीच बचाव

मारपीट से रन्नू राम दुग्गा चिल्लाने लगा, जिस पर पत्नी मनोती बाई दुग्गा और बेटी सुशीला घर से बाहर आई और बीच बचाव किया। जिससे दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद घायल रन्नू राम दुग्गा को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर किया, जहां घायल रन्नू राम का उपचार जारी है।

दो दिन बाद साले ने थाने में की शिकायत

जमीन बंटवारे को लेकर रन्नू राम पर हुए जानलेवा हमले पर उसके साले फगनाथ कावड़े ने अंतागढ़ थाना में शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button