छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगस्लाइडर

Chhattisgarh Election Results 2023 LIVE: छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर काउंटिंग, Bhupesh Baghel, TS Singhdeo, Raman Singh समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर

Chhattisgarh Election Result 2023 LIVE: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 के तहत 90 विधानसभाओं मे काउंटिंग शुरु हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पूर्व सीएम रमन सिंह (Minister Bhupesh Baghel, Deputy CM TS Singhdev, former CM Raman) समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर है. आज पहले चरण की 20 सीटों पर कुल 223 उम्मीदवार और दूसरे चरण की 70 सीटों पर 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.

90 विधानसभाओं में 1 लाख 3 हजार 566 डाक मतपत्र प्राप्त हुए

Chhattisgarh Election Result 2023 LIVE: प्रदेश की 90 विधानसभाओं में अब तक सभी श्रेणियों के कुल एक लाख तीन हजार 566 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं.

इसमें सेवा मतदाताओं के ईटीपीबी, चुनाव ड्यूटी कर्मचारियों के सुविधा केंद्रों (Chhattisgarh Election Result 2023 LIVE) से प्राप्त डाक मतपत्र और 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग और आवश्यक सेवा मतदाताओं से प्राप्त डाक मतपत्र शामिल हैं.

1.54 करोड़ से ज्यादा वोट, आठ हजार कर्मचारी

Chhattisgarh Election Result 2023 LIVE: राज्य भर के 33 जिलों में होने वाली मतगणना में आठ हजार से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. इसके अलावा मतगणना केंद्रों के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की मौजूदगी है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई है.

छत्तीसगढ़ में दो करोड़ तीन लाख से अधिक मतदाताओं (Chhattisgarh Election Result 2023 LIVE) में से 76.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. एक करोड़ 54 लाख 90 हजार से ज्यादा लोगों ने वोट किया.

90 विधानसभा में वोटों की गिनती कहां और कितने राउंड में होगी?

Chhattisgarh Election Result 2023 LIVE: भरतपुर-सोनहत-15, मनेंद्रगढ़-12, बैकुंठपुर-17, प्रेमनगर-20, भटगांव-22, प्रतापपुर-22, रामानुजगंज-20, सामरी-19, लुंड्रा-19, अंबिकापुर-21, सीतापुर-18, जशपुर-24, कुनकुरी-20, पत्थलगांव-20, लैलूंगा-21, रायगढ़-21, सारंगढ़-17, खरसिया-21, धरमजयगढ़-21, रामपुर-21, कोरबा-18, कटघोरा-19, पाली-तानाखार-22, मरवाही-18, कोटा-20, लोरमी-19, मुंगेली-20 राउंड में वोटों की गिनती होगी.

90 विधानसभा में वोटों की गिनती कहां और कितने राउंड में होगी?

Chhattisgarh Election Result 2023 LIVE: तखतपुर-21, बिल्हा-23, बिलासपुर-17, बेलतरा-18, मस्तूरी-24, अकलतरा-17, जांजगीर-चांपा-16, सक्ती-17, चंद्रपुर-19, जैजैपुर-20, पामगढ़-16, सरायपाली-20 . , बसना-21, खल्लारी-20, महासमुंद-18, बिलाईगढ़-18, कसडोल-20, बलौदाबाजार-22, भाटापारा-21, धरसीवा-18, रायपुर ग्रामीण-22, रायपुर नगर पश्चिम-19, रायपुर नगर उत्तर-15, रायपुर नगर दक्षिण-19, आरंग-18, अभनपुर-18, राजिम-20, बिंद्रानवागढ़-22, सिहावा-19, कुरूद-17, धमतरी-19 राउंड में वोटों की गिनती होगी.

90 विधानसभा में वोटों की गिनती कहां और कितने राउंड में होगी?

Chhattisgarh Election Result 2023 LIVE: संजारी बालोद-19, डौंडीलोहारा-20, गुंडरदेही-21, पाटन-18, दुर्ग ग्रामीण-17, दुर्ग शहर-16, भिलाई नगर-12, वैशाली नगर-18, अहिवारा-19, साजा-22, बेमेतरा-20 और नवागढ़ . -22, पंडरिया-19, कवर्धा-20, खैरागढ़-21, डोंगरगढ़-20, राजनांदगांव-16, डोंगरगांव-18, खुज्जी-19, मोहला-मानपुर-17, अंतागढ़-16, भानुप्रतापुर-19, कांकेर-18, केशकाल . वोटों की गिनती राउंड-21, कोंडागांव-18, नारायणपुर-19, बस्तर-16, जगदलपुर-18, चित्रकोट-18, दंतेवाड़ा-20, बीजापुर-18, कोंटा-17 में होगी.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button