Chhattisgarh Assembly Election 2023 Voting LIVE Update: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के लिए 10 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. यह दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगा. बाकी 10 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. इस बीच सुकमा के टोडामरका में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है. हालाँकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर दिग्गजों की साख दांव पर: EVM में कैद हो रही प्रत्याशियों की किस्मत, जानिए सीटवार मतदान का ताजा हाल ?
Chhattisgarh Election 2023 Voting LIVE Update
पहले चरण में कई वीआईपी नेताओं की साख दांव पर
Chhattisgarh Election 2023 phases 1 voting live update: पहले चरण की 20 सीटों पर कई वीआईपी नेताओं की साख दांव पर है. इनमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज बीजेपी नेता रमन सिंह भी शामिल हैं, जो राजनांदगांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, भूपेश बघेल सरकार में परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर कबीरधाम जिले की कवर्धा सीट से और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहन मकराम कोंडागांव से चुनाव लड़ रहे हैं.
Chhattisgarh Election 2023 Voting LIVE Update
Chhattisgarh Election 2023 phases 1 voting live update: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज बस्तर जिले की चित्रकोट सीट से विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसके अलावा बघेल सरकार में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा सुकमा जिले की कोंटा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
Chhattisgarh Election 2023 Voting LIVE Update
इन सीटों पर चुनाव के लिए वोटिंग हो रही
Chhattisgarh Election 2023 phases 1 voting live update: जिन 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें बस्तर, मोहला मानपुर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, केशकाल, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, पंडरिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगांव, खुज्जी, चित्रकोट, जगदलपुर शामिल हैं.
कहां कितने बजे तक वोटिंग ?
- Chhattisgarh Election 2023 phases 1 voting live update: जिन 20 सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें से 19 सीटें कांग्रेस के कब्जे में हैं.
- सिर्फ एक राजनांदगांव सीट बीजेपी के पास है. 2018 के चुनाव में दंतेवाड़ा सीट बीजेपी के पास थी, लेकिन नक्सली हमले में विधायक की मौत के बाद हुए उपचुनाव में यह सीट कांग्रेस के पास चली गई.
- इसी तरह खैरागढ़ सीट जेसीसीजे के पास थी, लेकिन उपचुनाव में इस पर भी कांग्रेस ने कब्जा कर लिया. कवर्धा और मोहला मानपुर सीट पर अभी भी कांग्रेस के विधायक हैं.
महिलाओं के लिए संगवारी बूथ
- Chhattisgarh Election 2023 phases 1 voting live update: पहले चरण के लिए 5 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
- महिला मतदाताओं की मदद के लिए 200 संगवारी और 11 मॉडल मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
- संगवारी बूथ पर मतदान की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं की होगी. यहां बूथ प्रभारी, सहायिका से लेकर पुलिस बल तक सभी काम महिलाएं करेंगी. पिछली बार कम रहे मतदान को बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है.
अलग-अलग समय पर 10-10 सीटों पर वोटिंग
- Chhattisgarh Election 2023 phases 1 voting live update: 20 सीटों में से अधिकतर सीटें नक्सल प्रभावित हैं.
- इसे देखते हुए चुनाव आयोग ने वोटिंग के लिए अलग-अलग समय तय किया है.
- 10 सीटों पर 8 घंटे यानी सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक और बाकी 10 सीटों पर 9 घंटे यानी सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग की जा सकेगी।
इस बार भी चुनाव में दागी उम्मीदवार मैदान में
- एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, राजनीतिक दलों ने इस बार भी दागी उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.
- पांच विधानसभा सीटों पर खड़े 57 उम्मीदवारों में से 15 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.
- बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस, आप, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे (जेसीसीजे) और अन्य छोटे दलों के भी दागी उम्मीदवार हैं.
वोटिंग के लिए आप इन 12 दस्तावेजों का इस्तेमाल कर सकते हैं
- वोट देने के लिए मतदाता अपने वोटर आईडी कार्ड के अलावा इन 12 दस्तावेजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- चुनाव आयोग के मुताबिक ये दस्तावेज पोलिंग बूथ पर भी मान्य होंगे, इनमें से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर वोट किया जा सकेगा.
बस्तर संभाग के 35 मतदान केंद्र महिला कमांडो के हवाले
- बस्तर संभाग की 12 सीटों पर मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
- इसमें केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा बटालियन और बस्तर फाइटर्स के जवानों को तैनात किया गया है.
- 35 से ज्यादा मतदान केंद्र महिला कमांडो की सुरक्षा में रहेंगे. पड़ोसी राज्यों तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा से विशेष बलों को सीमा पर तैनात किया गया है.
नक्सल प्रभावित बूथ पर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा
- नक्सली संवेदनशीलता के आधार पर 600 से अधिक मतदान केंद्र चिह्नित किये गये हैं.
- यहां त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा. नक्सलियों पर निगरानी के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर तैनात किये जायेंगे.
- सुरक्षा कारणों से बीजापुर, नारायणपुर, अंतागढ़, दंतेवाड़ा और कोंटा में 149 मतदान केंद्रों को स्थानांतरित कर दिया गया है.
एग्जिट पोल पर 30 नवंबर तक रोक
- Chhattisgarh Election 2023 phases 1 voting live update: छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.
- भारत निर्वाचन आयोग ने 7 नवंबर से 30 नवंबर तक किसी भी तरह के एग्जिट पोल पर रोक लगा दी है. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS