
Chhattisgarh Chunav 2023 1st Phase Voting Percentage: छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से 20 पर पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया है. 2018 विधानसभा चुनाव की तुलना में इस साल विधानसभा चुनाव में 20 में से 18 सीटों पर कम वोटिंग हुई. जबकि सिर्फ 2 सीटों पर पिछले चुनाव से ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई है.
जानिए कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान
पहले चरण में बस्तर संभाग की 12 और दुर्ग संभाग की 8 सीटों पर मतदान हुआ. इनमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा सीटें शामिल हैं.
भानुप्रतापुर और दंतेवाड़ा में ज्यादा वोटिंग
इस बार भानुप्रतापपुर और दंतेवाड़ा विधानसभा सीटों पर ज्यादा वोट प्रतिशत देखने को मिला है. भानुप्रतापपुर विधानसभा एसटी के लिए आरक्षित है. यहां 2023 के विधानसभा चुनाव में 79.1 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी, जबकि 2018 में 77.68 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी.
इस सीट से बीजेपी ने गौतम उइके को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस की ओर से उनकी प्रतिद्वंद्वी हैं सावित्री मंडावी. वहीं, दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर इस बार कुल 62.55 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है, जो पिछले चुनाव में 60.66 फीसदी थी.
पहले चरण में नक्सली हमले हुए
पहले चरण के मतदान के दौरान वोटिंग को प्रभावित करने के लिए कई जगहों पर नक्सली हमले भी हुए. इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि मुठभेड़ के दौरान कई जवान घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक जवानों ने कुछ नक्सलियों को भी मार गिराया है.
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव
छत्तीसगढ़ की बाकी 70 विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को होगा, जबकि दोनों चरणों के नतीजे एक साथ 3 दिसंबर को आएंगे.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक