छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में ASI निलंबित: महिला कांस्टेबल और एएसआई लाइन अटैच, एसपी ने 3 पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई

Durg SP Jitendra Shukla ASI suspended: छत्तीसगढ़ के दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने 2 एएसआई और एक महिला कांस्टेबल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने एएसआई संजय कुमार साहू को निलंबित कर दिया है। वहीं, एएसआई सुभाष चंद्र बोरकर और महिला कांस्टेबल नूतन साहू को लाइन अटैच कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने दुर्ग पुलिस के सभी स्टाफ को हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से प्राप्त आदेशों या निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन करने का निर्देश दिया था। इसकी जानकारी एसपी को देनी हो। उसके बाद ही कार्रवाई की जाए। जिसमें लापरवाही बरती गई।

एसपी ने एएसआई को किया निलंबित

रंजीत कंडरा उर्फ सोमनाथ द्वारा दायर याचिका के संबंध में हाई कोर्ट बिलासपुर ने 26 अप्रैल 2024 को कुछ दिशा-निर्देश दिए थे। उस आदेश व निर्देश को पुलिस अधीक्षक दुर्ग के संज्ञान में न लाते हुए एएसआई संजय कुमार साहू ने सीधे थाना प्रभारी को कार्रवाई के लिए भेज दिया। इसे देखते हुए एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज न कराने पर लाइन अटैच

दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने पुरानी भिलाई थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र बोरकर को लाइन अटैच कर दिया है। बताया जाता है कि शुक्रवार 10 मई को सुभाष बोरकर ड्यूटी पर थे। इसी दौरान बजरंग पारा वसुंधरा नगर भिलाई निवासी आकाश सिंह पिता वासुदेव सिंह अपनी मोपेड गाड़ी चोरी होने की रिपोर्ट लिखाने थाने गए थे। बोरकर ने मामले में तत्काल उचित कानूनी कार्रवाई नहीं कर आवेदक के साथ दुर्व्यवहार किया। शिकायत मिलने पर एसपी ने उसे लाइन अटैच कर दिया है।

आदेश के बाद भी कोर्ट में केस डायरी प्रस्तुत नहीं की गयी

महिला थाने में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक 416 नूतन साहू को भी एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है। नूतन साहू महिला थाने में दहेज के एक मामले की जांच कर रही थीं. 10 मई को दुर्ग कोर्ट द्वारा मामले की केस डायरी मांगी गयी थी.

इसके बाद भी महिला हेड कांस्टेबल ने कोर्ट में केश डायरी पेश नहीं की। इतना ही नहीं, वह कोर्ट पहुंची और कोर्ट परिसर में ही आरोपी के वकील के साथ बदतमीजी करने लगी. इसके चलते उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button