छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में 157 बकरियां चोरी, हलाल कर बेचा: महंगी गाड़ियों में चुराते थे आरोपी, नाबालिग समेत 6 लोग गिरफ्तार

Chhattisgarh Durg goats stolen and sold as halal: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के ग्रामीण इलाकों से बकरी चोरी करने वाले दो गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक अपराधी समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने जानवरों को चुराने के बाद उन्हें हलाल कर बेच दिया था. गिरोह के सदस्य महंगी गाड़ियों में घूमते थे और जानवरों की चोरी करते थे और उनका पीछा करते थे।

पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के पशुओं को बेचने के करीब 3 लाख 54 हजार रुपये और दो गाड़ियां बरामद की हैं. जब्त मशरूका की कीमत 14 लाख 54 हजार रुपये आंकी गयी है.

पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं

पूरे मामले का खुलासा करते हुए एएसपी सुखनंदन राठौड़ और क्राइम एएसपी ऋचा मिश्रा ने बताया कि जिले के पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम गुजरा, पुलगांव के पीपरछेड़ी, बोरी के परसाखुर्द, धमधा के खिसोराकला और नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम बनबरद से मवेशियों की चोरी हुई थी. था। शिकायतों के आधार पर एसीसीयू प्रभारी कपिल देव पांडे और पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी.

तकनीकी सहायता से सुराग मिला

आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और तकनीकी सहायता से पुलिस टीम को दशहरा मैदान के पास आजाद चौक रुआबांधा निवासी रजा अहमद का सुराग मिला। पुलिस ने रजा अहमद (24) को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने छोटे भाई जावेद हुसैन अहमद (21) और साथी खुर्सीपार निवासी जावेद हुसैन उर्फ सोनू के साथ मिलकर ईद के करीब एक सप्ताह पहले पाटन के ग्राम गुजरा से 75 नग चोरी की थी। . पशु चोरी करना स्वीकार किया।

उसे गाड़ी में लादकर गोदाम ले गए

दोनों आरोपी भाई ग्राम गुजरा निवासी एक किसान के खलिहान से बकरी-बकरी को खोल कर घसीटते हुए मुख्य सड़क पर ले गए थे। इसके बाद उसने दो बार पशुओं को अपनी गाड़ी में लादकर खुर्सीपार स्थित जावेद हुसैन उर्फ सोनू के गोदाम में छिपा दिया.

हलाल किया, बेचा और पैसा बांट लिए

वहां से आरोपियों ने सभी बकरे-बकरियों को हलाल कर बेच दिया और बिक्री की रकम आपस में बांट ली। पूछताछ में आरोपियों ने पुलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पीपरछेड़ी में एक कच्चे मकान से 34 नग मवेशी चोरी करना भी स्वीकार किया। आरोपियों ने उन जानवरों को भी हलाल कर बेच दिया था.

मुख्य आरोपी जावेद फरार

पुलिस ने आरोपी रजा अहमद और उसके भाई जावेद अहमद को गिरफ्तार कर लिया है. इनका तीसरा साथी जावेद हुसैन उर्फ सोनू फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 2 लाख रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त सूमो गाड़ी जब्त कर ली है.

धमधा अनुविभाग में दूसरे गिरोह ने घटना को अंजाम दिया

वहीं, पुलिस ने आरोपी अरुण कुमार देशलहरा (30) निवासी राधिका नगर सुपेला, लक्ष्मी जोशी (25) निवासी सेक्टर-7 झोपड़पट्टी महाराणा प्रताप भवन के पास, गजानंद बंजारे (24) निवासी सिकरी केसजी को गिरफ्तार कर लिया। , जिला बलौदाबाजार और दूसरा चोर गिरोह में शामिल एक अपराधी। बच्चे को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बाइक से घूम-घूम कर करते थे रेकी

इन आरोपियों ने बोरी थाना क्षेत्र के ग्राम परसाखुर्द, नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम बनबरद और धमधा थाना क्षेत्र के ग्राम खिलोराकला से बकरी-बकरी चोरी करना कबूल किया। इस गिरोह में शामिल अपराधी लड़का बाइक से घूम-घूम कर चोरी के लिए जगह चिन्हित करता था. इसके बाद वह अपने साथियों को इसकी जानकारी देता था.

बोलेरो में चोरी कर उसे काटकर बेच दिया

जिसके बाद सभी आरोपी अरुण कुमार देशलहरा की बोलेरो गाड़ी से उस गांव में जाकर चोरी करते थे. इन आरोपियों ने चोरी के बकरे-बकरी को काटकर बेच दिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों के पास से कुल 1 लाख 54 हजार रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त बाइक और बोलेरो कार जब्त कर ली है. कुल जब्त माल की कीमत 7 लाख 54 हजार रुपये आंकी गई है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button