छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में 11 लाख का गांजा जब्त: खुफिया चैंबर बनाकर नशे की तस्करी, जानिए कितने क्विंटल गांजा छोडकर भागे ?

Chhattisgarh Durg Ganja worth 11 lakhs seized: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बढ़ते नशे के कारोबार के खिलाफ दुर्ग पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। ताजा मामला दुर्ग के जेवर सिरसा चौकी क्षेत्र का है। पुलिस ने एक मालवाहक वाहन को जब्त किया है।

कौन है शहडोल का गांजा माफिया ? अनूपपुर में लाखों की गांजा तस्करी का पर्दाफाश, ओडिशा से डिलीवरी करने जा रहे थे

Chhattisgarh Durg Ganja worth 11 lakhs seized: इस वाहन के अंदर गुप्त चेंबर बनाकर गांजे की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने मालवाहक वाहन से 112 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। पुलिस भागे अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ अज्ञात तस्कर

Chhattisgarh Durg Ganja worth 11 lakhs seized: पुलिस को दुर्ग जिले में अवैध गांजा तस्करी की शिकायतें लंबे समय से लगातार मिल रही थीं। पुलिस विशेष टीम बनाकर संदिग्ध वाहनों पर नजर रख रही थी। इसी बीच मंगलवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

नाबालिग को बंधक बनाकर गांजा तस्करों ने पीटा: छत्तीसगढ़ में 16 साल के लड़के पर बेल्ट और लात-घूंसे, जानिए क्या है पूरा मामला

Chhattisgarh Durg Ganja worth 11 lakhs seized: जेवर सिरसा चौकी क्षेत्र में रायपुर पासिंग के पास पुलिस को एक मालवाहक वाहन पर शक हुआ। पुलिस ने जब मालवाहक वाहन का पीछा किया तो मालवाहक चालक जेवर चौकी अंतर्गत कचांदुर खार में वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मालवाहक वाहन को जब्त कर लिया।

Chhattisgarh Durg Ganja worth 11 lakhs seized: मुखबिर की सूचना पर ओडिशा से लाई जा रही गांजा की खेप जब्त की है। वाहन में गुप्त चैंबर बनाकर गांजा की तस्करी की जा रही थी। तस्कर वाहन छोड़कर भाग गया है, हमारी टीम उसे पकड़ने में लगी हुई है। – जितेंद्र शुक्ला, एसपी, दुर्ग

एंबुलेंस से गांजे की तस्करी: छत्तीसगढ़ में 2.25 करोड़ का गांजा बरामद, 3 राज्यों की मिली नंबर प्लेट, 2 तस्कर गिरफ्तार

112 किलो गांजा की खेप बरामद

पुलिस ने जब मालवाहक वाहन की तलाशी ली तो सीट के नीचे बने चैंबर में 112 किलो गांजा मिला। इस अवैध गांजे की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। पुलिस ने गांजा को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस आरोपी तस्कर को पकड़ने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

MP में 1 करोड़ 5 लाख का गांजा पकड़ाया: ड्राइवर बोला- साहब ट्रक में पोहे लदे हैं, एनसीबी ने तलाशी ली, तो उड़े सबके होश

Chhattisgarh Durg Ganja worth 11 lakhs seized: साथ ही मालवाहक वाहन के नंबर के आधार पर वाहन मालिक का भी पता लगाया जा रहा है। इस मामले में पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है।

छत्तीसगढ़ में लगातार अवैध गांजा की तस्करी हो रही है। गांजे की यह खेप ओडिशा के मलकानगिरी और बलांगीर से वाहनों में लोड कर छत्तीसगढ़ लाई जाती है। इसके बाद यहां से इसे दूसरे राज्यों में भेजा जाता है। जहां इसे गांजा बेचने वाले तस्करों को सप्लाई किया जाता है। इस तरह ओडिशा से छत्तीसगढ़ तक गांजा तस्करी का अवैध कारोबार चल रहा है।

इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button